नरेंद्र मोदी की ओर से नामांकन पत्र में पत्नी का नाम लिखे जाने से उपजे विवाद के बाद में बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी ने शनिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करते समय हलफनामे में अपनी पत्नी के नाम का जिक्र नहीं किया था.
इस बीच बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में एक कागज की प्रति दिखाई और दावा किया कि यह प्रधानमंत्री का हलफनामा है. उन्होंने कहा, 'यह मनमोहन सिंह का हलफनामा है जो राज्यसभा (निर्वाचन अधिकारी) के समक्ष पेश किया गया था. हलफनामे में उन्होंने अपनी पत्नी का नाम नहीं लिखा है. हमें ऐसे मुद्दों पर बात करने की जरूरत ही क्या है?.'
प्रसाद ने यह नहीं बताया कि हलफनामा किस साल का था लेकिन गुजरात बीजेपी के नेताओं ने दावा किया कि यह 2013 में दाखिल किया गया था जब सिंह को उच्च सदन में फिर से निर्वाचित किया गया था.
उन्होंने कहा, 'इस देश में परंपरा रही है कि व्यक्तिगत मुद्दों को सार्वजनिक तौर पर नहीं उठाया जाता. उनके (मोदी के) बड़े भाई ने बयान दिया था कि वह देश सेवा के लिए अपना घर और परिवार को छोड़कर चले गए थे.' उन्होंने कहा, 'बीजेपी इन मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी का ध्यान आकर्षित कराना चाहती है और अत्मचिंतन करने को कह रही है. उन्हें पिछले दशक की नाकामियों का जवाब लोगों को देने की जरूरत है.' बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'सवाल कीमतों के नियंत्रण, रोजगार प्रदान करने और अर्थव्यवस्था के प्रबंधन पर भी उठ रहे हैं. रचनात्मक और मुद्दों पर आधारित राजनीतिक चर्चा समय की जरूरत है. देश के लोग कांग्रेस से इसका जवाब चाहते हैं.'