scorecardresearch
 

रायपुर में PM का मोदी पर सीधा वार, कहा- बीजेपी नेता बदल देते हैं देश का इतिहास-भूगोल

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने बीजेपी और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. इसके अलावा पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास कम हुआ है, जिसकी वजह उन्होंने राज्य सरकार को बताया. पीएम ने केंद्र सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने बीजेपी और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. इसके अलावा पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास कम हुआ है, जिसकी वजह उन्होंने राज्य सरकार को बताया. पीएम ने केंद्र सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया.

Advertisement

डॉ. मनमोहन सिंह शनिवार को रायपुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने मोदी का नाम लिए बिना कहा कि बड़े मंच से बातें करने से सत्ता नहीं मिलती. इसके लिए मेहनत और काम की जरूरत है.

छत्तसीगढ़ में सुरक्षा व्‍यवस्‍था चौपट हो चुकी है. राज्‍य सरकार सुरक्षा देने में नाकाम रही है. सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की नाकामी के चलते ही नक्‍सलियों ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई 'महान' नेताओं की हत्या कर दी. कांग्रेस के नेता कभी नक्सलियों के आगे झुकेंगे नहीं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपीए के शासन में सबसे ज्‍यादा विकास हुआ है और उनकी सरकार छत्तीसगढ़ में विकास के लिए केंद्र प्रतिबद्ध है. सिंह ने कहा कि विपक्षी पार्टियां तरह-तरह के दावे कर रही हैं. बीजेपी के कई नेता इतिहास-भूगोल तक बदल देते हैं और विकास के बारे में गलत आंकड़े पेश कर रहे हैं. अब जनता समझदार हो गई है और उनके झांसे में नहीं आने वाली.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में हालांकि नरेंद्र मोदी का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारों में ही निशाना जरूर साधा. सिंह ने कहा कि फिलहाल सांप्रदायिक ताकतों से सचेत रहने की जरूरत है. ये ताकतें झूठ बोलकर सत्ता हथियाने की कोशिश में हैं.

मनमोहन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता से आह्वान किया कि वे कांग्रेस को वोट दें ताकि उनके राज्य में बेहतर विकास हो सके. अभी तक छत्तीसगढ़ का विकास नहीं होने के पीछे राज्य की बीजेपी सरकार की लापरवाही और गैरजिम्मेदारी रही है.

पीएम ने यूपीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया. सिंह ने कहा कि यूपीए के रहते प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है. शिक्षा के क्षेत्र में बहेतर तरक्की की है. यूपीए ने बच्‍चों को दोपहर का खाना दिलाने का काम किया है और स्‍वास्‍थ्‍य सेवा का विस्‍तार किया है. इसके अलावा मनमोहन सिंह ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून से किसानों को फायदा हुआ है.

Advertisement
Advertisement