scorecardresearch
 

राहुल-सोनिया के बाद आज प्रधानमंत्री करेंगे छत्तीसगढ़ में रैली, प्रचार का आखिरी दिन

सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बाद आज कांग्रेस की ओर से खुद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह छत्तीसगढ़ में चुनावी रैली करेंगे. वह बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले रायपुर में वोटरों को लुभाने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बाद आज कांग्रेस की ओर से खुद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह छत्तीसगढ़ में चुनावी रैली करेंगे. वह बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले रायपुर में वोटरों को लुभाने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

प्रधानमंत्री प्रदेश की जनता से कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजीत जोगी को समर्थन देने की अपील करेंगे. आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण के प्रचार का आखिरी दिन है.

प्रधानमंत्री की रैली के मद्देनजर पूरे प्रदेश, खास तौर से बस्तर के इलाके में सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है.

छत्तीसगढ़ में सोमवार को पहले चरण की वोटिंग होनी है. पहले चरण में 8 जिलों की 18 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बाकी सीटों पर 19 नवंबर को मतदान होगा.

शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश में रैली की थी और अपने भाषणों में रमन सिंह की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार की जमकर आलोचना की थी. राहुल ने 25 मई को हुए माओवादी हमले में कांग्रेसी नेताओं की मौत पर इमोशनल कार्ड भी खेला था.

Advertisement

गुरुवार को ही बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने भी छत्तीसगढ़ में रैलियां की थीं. मोदी ने कहा था कि अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार होती तो यहां एक किलो कोयला भी नहीं बचता.

Advertisement
Advertisement