scorecardresearch
 

मोदी के बयान पर नीतीश का तंज, 'बीजेपी के ज्‍यादातर नेता हैं मांसाहारी'

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दावा कि है कि बीजेपी के ज्‍यादातर नेता मांसाहारी हैं. दरअसल, नीतीश बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की ‘गुलाबी क्रांति’ के नाम पर पशुओं की हत्‍या वाली टिप्पणी पर तंज कस रहे थे.

Advertisement
X
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दावा कि है कि बीजेपी के ज्‍यादातर नेता मांसाहारी हैं. दरअसल, नीतीश बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की ‘गुलाबी क्रांति’ के नाम पर पशुओं की हत्‍या वाली टिप्पणी पर तंज कस रहे थे.

Advertisement

नीतीश कुमार ने मोदी पर पलटवार के अंदाज में कहा, ‘मैं खुद शुद्ध शाकाहारी हूं. लेकिन मैं जानता हूं कि ज्यादातर बीजेपी नेता मांसाहारी हैं और वे अपनी पेट की भूख मिटाने के लिए जानवरों की हत्या करना पसंद करते हैं.’

नीतीश ने कहा कि नवादा सीट से बीजेपी नेता गिरिराज सिंह भी मांसप्रेमी हैं. उन्‍होंने कहा, 'गिरिराज एनडीए सरकार के कार्यकाल के दौरान पशुपालन मंत्री थे. मैं उनके मांस प्रेम से वाकिफ हूं.'

Advertisement
Advertisement