एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी की जीत की संभावना से शेयर बाजार फूला नहीं समा रहा. मंगलवार को सेंसेक्स 24,055 के आंकड़े तक पहुंच गया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
आज सुबह बाजार 23,800 पर खुला और 9 बजकर 18 मिनट पर 23,900 पर पहुंच गया. 11:54 बजे 24,055 की ऊंचाई पर पहुंचकर इसने पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. खबर लिखे जाने तक निफ्टी भी 7166 के अंक पर था. खबर लिखे जाने तक रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले 59.85 थी. वहीं सोने की कीमत 29,805 रुपये प्रति दस ग्राम थी. चांदी का मूल्य 41,579 रुपये प्रति किलो था.
इससे पहले सोमवार को लोकसभा चुनाव के आखिरी मतदान के दिन भी कारोबार में भारी तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 556.77 अंकों की तेजी के साथ 23,551.00 पर और निफ्टी 155.45 अंकों की तेजी के साथ 7,014.25 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36.88 अंकों की तेजी के साथ 23,031.11 पर खुला और 556.77 अंकों यानी 2.42 फीसदी तेजी के साथ 23,551.00 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 23,572.88 के ऊपरी और 23,008.65 के निचले स्तर को छुआ.