scorecardresearch
 

पटना: टिकट बंटवारे पर जेडीयू और BJP दफ्तर के बाहर हंगामा

बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन ने बुधवार को उम्मीदवारों का ऐलान किया. बताया गया कि प्रत्याशि‍यों को लेकर कोई खींचतान नहीं है, वहीं इस घोषणा के कुछ ही देर पर जेडीयू कार्यकर्ताओं ने पटना में पार्टी दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा खड़ा किया.

Advertisement
X
बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करते कार्यकर्ता और तैनात पुलिस
बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करते कार्यकर्ता और तैनात पुलिस

बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन ने बुधवार को उम्मीदवारों का ऐलान किया. बताया गया कि प्रत्याशि‍यों को लेकर कोई खींचतान नहीं है, वहीं इस घोषणा के कुछ ही देर पर जेडीयू कार्यकर्ताओं ने पटना में पार्टी दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा खड़ा किया.

Advertisement

विरोध प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं ने पार्टी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में नारेबाजी की और पैसों के लिए टिकट बेचने का आरोप लगाया.

जेडीयू दफ्तर पर माहौल अभी गर्म ही था कि बीजेपी दफ्तर के बाहर भी टिकट बंटवारे से नाखुश कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. यहां भी बीजेपी और शीर्ष नेतृत्व के विरोध में नारेबाजी की गई. दोनों ही पार्टी दफ्तरों के बाहर ऐसे नेताओं की भीड़ थी, जो टिकट नहीं मिलने से नाराज थे. नाखुश नेताओं ने आरोप लगाया कि पार्टी ने जमीन से जुड़े लोगों को तरजीह नहीं दी और कहीं न कहीं टिकट बंटवारे में घालमेल हुआ है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों के नामांकन का बुधवार को आखिरी दिन है.

Advertisement
Advertisement