बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन ने बुधवार को उम्मीदवारों का ऐलान किया. बताया गया कि प्रत्याशियों को लेकर कोई खींचतान नहीं है, वहीं इस घोषणा के कुछ ही देर पर जेडीयू कार्यकर्ताओं ने पटना में पार्टी दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा खड़ा किया.
विरोध प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं ने पार्टी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में नारेबाजी की और पैसों के लिए टिकट बेचने का आरोप लगाया.
JDU workers protest against party leadership over ticket distribution in Patna pic.twitter.com/riZUKlf8sW
— ANI (@ANI_news) September 23, 2015
जेडीयू दफ्तर पर माहौल अभी गर्म ही था कि बीजेपी दफ्तर के बाहर भी टिकट बंटवारे से नाखुश कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. यहां भी बीजेपी और शीर्ष नेतृत्व के विरोध में नारेबाजी की गई.
Angry with ticket distribution, BJP workers get into a scuffle with Police in party office in Patna pic.twitter.com/1iCkViANtn
— ANI (@ANI_news) September 23, 2015
दोनों ही पार्टी दफ्तरों के बाहर ऐसे नेताओं की भीड़ थी, जो टिकट नहीं मिलने से नाराज थे. नाखुश नेताओं ने आरोप लगाया कि पार्टी ने जमीन से जुड़े लोगों को तरजीह नहीं दी और कहीं न कहीं टिकट बंटवारे में घालमेल हुआ है.
BJP workers protest against state BJP leadership over ticket distribution in Patna pic.twitter.com/oSoOr3IrN1
— ANI (@ANI_news) September 23, 2015
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों के नामांकन का बुधवार को आखिरी दिन है.