बसपा अध्यक्ष मायावती ने रविवार को बीजेपी पर आरोप लगाया कि पार्टी नरेंद्र मोदी को निचली जाति का नेता बताकर पिछड़ा वर्ग और दलित मतदाताओं को धोखा दे रही है.
उन्होंने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी की पहचान पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपने को पिछड़ा बताकर विकास की बात करने वाले मोदी उनके बार-बार पूछे जाने पर भी अपनी जाति नहीं बताते. निचले तबके के लोगों को आगाह करते हुए उन्होंने कहा, 'मोदी ने पिछड़े समुदाय के लोगों को अभी तक ये नहीं बताया है कि वो किस जाति से संबंध रखते हैं. ऐसे में आपको बीजेपी से सावधान रहने की जरूरत है.'
मायावती ने कहा कि बीजेपी अपने ब्राह्मण नेताओं का सम्मान नहीं करती और उसने मुरली मनोहर जोशी को वाराणसी सीट छोड़ने पर मजबूर कर दिया. मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 21 ब्राह्मणों को टिकट दिये हैं.
उन्होंने मुसलमानों को वोटों के विभाजन से बचने की सलाह दी और कहा कि कांग्रेस या सपा को वोट देने से बीजेपी को फायदा होगा.
मायावती ने इलाहाबाद में एक रैली में कहा, ‘बीजेपी अपने प्रायोजित ओपिनियन पोल्स की मदद से यह झूठी धारणा फैलाने की कोशिश कर रही है कि वह खासतौर पर सबसे अधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश में तेजी से आगे बढ़ रही है.’