scorecardresearch
 

मुस्लिम वोटरों को मनाने में जुटीं मायावती

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने अब पूरा जोर मुलायम के चुनावी क्षेत्र आजमगढ़ पर लगा दिया है. बीएसपी न केवल मुलायम को आजमगढ़ से हराने के लिए सक्रिय हो गई है बल्कि उसने रणनीति के तहत कई बड़े नेताओं को आजमगढ़ में लगा दिया है.

Advertisement
X
बीएसपी सुप्रीमो मायावती
बीएसपी सुप्रीमो मायावती

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने अब पूरा जोर मुलायम के चुनावी क्षेत्र आजमगढ़ पर लगा दिया है. बीएसपी न केवल मुलायम को आजमगढ़ से हराने के लिए सक्रिय हो गई है बल्कि उसने रणनीति के तहत कई बड़े नेताओं को आजमगढ़ में लगा दिया है. मायावती शनिवार को आजमगढ़ में सभा भी करेंगी. मायावती पहले वाराणसी से सटे मऊ में सभा करेंगी. वाराणसी से बीजेपी के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी प्रत्याशी हैं तो आसपास के जिलों में भी उनका प्रभाव पड़ने के संकेत हैं.

Advertisement

वाराणसी में मऊ से कौमी एकता दल के विधायक मुख्तार अंसारी के कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय को समर्थन कर देने के बाद मुस्लिम मतों के विभाजन को रोकने के लिए मायावती मऊ में अपील कर सकती हैं. मुख्तार पिछली बार वाराणसी से बीएसपी उम्मीदवार थे और बीजेपी प्रत्याशी मुरली मनोहर जोशी को कड़ी टक्कर दी थी.

इस बार मुस्लिम मतदाता आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को भी पसंद कर रहे हैं, पर बीएसपी किसी भी कीमत पर इसे जाने नहीं देना चाहती. अभी वाराणसी के बगल की घोसी लोकसभा सीट बीएसपी के पास ही है. घोसी लोकसभा के अंतर्गत आने वाली मऊ विधानसभा विधायक मुख्तार अंसारी का क्षेत्र है इसीलिए मायावती यहां के जीवनराम इंटर कॉलेज में शनिवार को सभा करेंगी.

वहीं आजमगढ़ में बीएसपी के प्रत्याशी गुड्डू जमाली के पक्ष में मुस्लिम वोटरों का रुझान है इसलिए वह यहां भी शनिवार को एसकेपी इंटर कॉलेज मैदान में अपनी सभा करेंगी. आजमगढ़ में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और बीजेपी के रमाकांत यादव के बीच यादव मतों का विभाजन हो सकता है, इसलिए बीएसपी चाहती है कि मुस्लिम मतदाता किसी भी तरह से मुलायम के पक्ष में न जाएं. मुबारकपुर के विधायक गुड्डू जमाली इसलिए मुस्लिम मतदाताओं को आकर्षित करने में जुटे हैं.

Advertisement

मायावती भी शनिवार को मुस्लिम वोटरों को रोकने की कोशिश करेंगी. वहीं दूसरी ओर पार्टी के कई और बड़े नेता यहां संपर्क और सभा करेंगे.

Advertisement
Advertisement