उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
मायावती ने बुधवार को मॉल एवेन्यू में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सभी लोगों से मतदान करने की अपील की है. इस दौरान वह योग गुरु बाबा रामदेव पर खूब बरसीं. मायावती ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने योग गुरु रामदेव पर जो कार्रवाई की है, वह नाकाफी है. रामदेव ने जिस तरह से दलित युवतियों का अपमान किया है, इसके लिए उन्हें तत्काल जेल भेजा जाना चाहिए.
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार बाबा रामदेव पर कार्रवाई नहीं करेगी, क्योंकि वह यादव समाज से जुड़े हैं. लेकिन जिस तरह से उन्होंने दलितों का अपमान किया है, उस पर बसपा चुप नहीं बैठेगी.
मायावती ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी की लहर कहीं भी नहीं है, यह सिर्फ मीडिया का दुष्प्रचार है. सिर्फ मीडिया के माध्यम से मोदी की हवा बनाने की कोशिशें की जा रही हैं. भाजपा और मोदी हमेशा से ही दलित विरोधी रहे हैं, उनका दलितों से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बार परिवर्तन की लहर चल रही है और इसमें दलितों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होने जा रही है.
मायावती ने कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पर भी हमला बोला. उन्होंने ने कहा कि रामदेव ने राहुल को लेकर ही दलित विरोधी टिप्पणी की थी, लेकिन अभी तक राहुल ने इसका विरोध नहीं किया है. इससे साबित होता है कि दलितों के प्रति उनकी मानसिकता कैसी है.