बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर प्रत्यक्ष हमला करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज कहा कि अगर वह सत्ता में आए तो देश सांप्रदायिक हिंसा के कारण ‘बर्बाद’ हो जाएगा.
विदर्भ में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता का संतुलन बनाने वाली पार्टी के रूप में बनकर उभरेगी. मायावती ने कहा कि मोदी 2002 के सांप्रदायिक दंगों के लिए जिम्मेदार है, जिससे पूरा गुजरात प्रभावित हुआ है.
मायावती ने अपने संबोधन में कांग्रेस को भी नहीं बख्शा और कहा कि राष्ट्रीय पार्टी (कांग्रेस) ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समेत पिछड़े समुदाय के लोगों और अल्पसंख्यकों चाहे वे सिख, ईसाई, मुसलमान हो, उनकी बेहतरी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए.
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 60 वर्षों में देश के पिछडेपन और कुशासन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.