बीएसपी प्रमुख मायावती ने बीते दिनों कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए बीजेपी की सम्प्रदायवाद की राजनीति जिम्मेदार है. लेकिन वहीं अब वे हार के कारणों की समीक्षा करने वाली हैं. मायावती मंगलवार को चुनाव में खाता खोलने में नाकाम रही बीएसपी की हार के कारणों की समीक्षा करेंगी.
जानकारी के मुताबिक, मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मायावती पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रणा करेंगी. बैठक में पार्टी के सभी महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष, जोनल समन्वयक, उम्मीदवार और विधायक तलब किए गए हैं.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बीएसपी को एक भी सीट जीतने में सफलता नहीं मिली है. माना जा रहा है कि कुछ पदाधिकारियों पर हार की गाज गिर सकती है और उन्हें पदों से हटाया जा सकता है.