दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले राजौरी गार्डन उपचुनाव का रिजल्ट आम आदमी पार्टी के भीतर मंथन की बड़ी वजह बन गया है. फिलहाल पार्टी पंजाब और गोवा के बाद कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढ़ाने के साथ एमसीडी चुनाव प्रचार में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है.
प्रचार के आख़िरी हफ्ते में कैंपेन की तैयारी
1. कैंपेन खत्म होने तक अरविंद केजरीवाल की रोजाना 2 जनसभाएं होंगी.
3. बूथ मैनेजमेंट पर कार्यकर्ताओं को चौकस किया जा रहा है, जिसे पार्टी दफ्तर से एक टीम लगातार मॉनिटर कर रही है.
4. विधायकों को अपनी विधानसभा के हर वार्ड में ज्यादा से ज्यादा सक्रीय रहने की हिदायत दी गयी है.
5. अरविंद केजरीवाल हर विधायक से अकेले मिलकर फीड बैक ले रहे हैं.
6. प्रचार के लिए पोस्टर/होर्डिंग वार तेज़ किया जाएगा.
7. साथ ही हर विधानसभा में 'आप' कार्यकर्ता सोमवार से डांस फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन करेंगे.
राजौरी गार्डन में मिली हार के बाद एमसीडी चुनाव प्रचार की रणनीति बदलने के सवाल पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पाण्डेय ने कहा कि 'पार्टी को कोई खतरा नहीं है. लोकल चुनाव की प्रकृति अलग होती है. उन्होंने कहा कि राजौरी गार्डन की हार की समीक्षा के बाद हमने दोष को स्वीकार किया और एमसीडी चुनाव के कैंपेन में आगे बढ़ रहे हैं. गलतियों को ठीक करेंगे. लेकिन इतना तय है कि राजौरी गार्डन के रिजल्ट का असर नगर निगम चुनाव में नहीं होगा.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी प्रचार के आखिरी एक हफ्ते को काफी अहम मान रही है. यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल अपनी जनसभा में सफाई, भ्रष्टाचार, बिजली-पानी का रेट, हाउस टैक्स माफ और एमसीडी के घोटाले जैसे बड़े मुद्दों पर ही फोकस रखने वाले हैं.
राजौरी गार्डन में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह सीट हारे जरूर हैं. अभी भी दिल्ली में जनता उनके साथ है. जो भी कमियां होंगी वो लोगों के बीच जाकर दूर कर देंगे. लोगों को समझाएंगे उनकी नाराजगी दूर करेंगे. लेकिन इस हार के बावजूद भी एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत होगी.