दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जहां बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपनी पूरी ताकत लगा रही है वहीं जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शनिवार को जदयू उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. दिल्ली में 23 अप्रैल को नगर निगम चुनाव होने हैं.
नीतीश कुमार दो दिन दिल्ली में रहकर अलग-अलग जगहों पर जदयू के रोड शो में शिरकत करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. यह राष्ट्रीय राजधानी में निकाय चुनाव के लिए जदयू अध्यक्ष का पहला प्रचार अभियान होगा.
272 में से 113 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जदयू
जदयू महासचिव जावेद रजा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी बिहार एवं पूर्वांचल के मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी क्योंकि लोग शहर में खराब
प्रशासन से असंतुष्ट हैं. नीतीश कुमार 8 अप्रैल यानी शनिवार को बुराड़ी और 9 अप्रैल (रविवार) को बदरपुर में रोड शो और जनसभा करेंगे. इन दोनों इलाकों में बिहार एवं
पूर्वांचल के लोगों की बड़ी आबादी रहती है.
गौरतलब है कि जदयू एमसीडी की 272 में से 113 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी का मानना है कि सम्मानजनक प्रदर्शन से नीतीश की राष्ट्रीय आकांक्षाओं को बल मिलेगा.