scorecardresearch
 

MCD Election: राघव चड्ढा ने जिस वार्ड में डाला वोट, जानें वहां कौन आगे-कौन पीछे?

गुजरात विधानसभा चुनाव में AAP प्रदेश के सह-प्रभारी राघव चड्ढा की रणनीति की वजह से एग्जिट पोल के मुताबिक AAP बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है लेकिन अब देखना यह है कि क्या एमसीडी चुनाव में AAP का प्रत्याशी राघव चड्ढा के वार्ड से जीत पाएगा या नहीं.

Advertisement
X
दिल्ली के राजेंद्र नगर वार्ड में रहते हैं AAP नेता राघव चड्ढा (फाइल फोटो)
दिल्ली के राजेंद्र नगर वार्ड में रहते हैं AAP नेता राघव चड्ढा (फाइल फोटो)

दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर वोटों की काउंटिंग शुरू हो चुकी है. इस चुनाव में AAP और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. हालांकि एग्जिट पोल में AAP की सरकार बनती दिखाई दे रही थी. एमसीडी के 250 पार्षद सीटों पर चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सहित तमाम पार्टियों ने अपनी किस्मत आजमाई है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा एमसीडी के वार्ड नंबर 141 राजेंद्र नगर में रहते हैं. यहां भाजपा से मनिका निश्चल, आम आदमी पार्टी से आरती चावला और कांग्रेस से चीना मलिक चुनावी मैदान में हैं. अब देखना यह होगा कि AAP के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी संभालने वाले राघव चड्ढा के प्रभाव वाले इस क्षेत्र में कौन सी पार्टी बाजी मोरगी

Exit Polls में AAP को बहुमत

इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल्स के मुताबिक, दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें मिलने का अनुमान है. तो वहीं भाजपा को 69-91 सीटें मिल सकती हैं साथ ही कांग्रेस को सिर्फ 3-7 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 5-9 सीटें जाने का अनुमान है. एग्जिट पोल के मुताबिक, MCD चुनावों में BJP को 35% वोट मिले तो वहीं केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 43% वोट मिलने का अनुमान है. इसके अलावा कांग्रेस को 10% वोट मिलने की संभावना है. 

Advertisement

किस पार्टी ने उतारे कितने उम्मीदवार?

MCD चुनाव 2022 में 382 निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा. बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने कैंडिडेट उतारे, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 247 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे. इसके अलावा जेडीयू के 23 उम्मीदवार भी मैदान में थे. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी 15 कैंडिडेट उतारे थे. वहीं बसपा ने 174, इंडियन मुस्लिम लीग ने 12, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने 3, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने 4, NCP ने 29 और SP, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एक-एक सीट पर प्रत्याशी मैदान में उतारे.

Advertisement
Advertisement