दिल्ली के एमसीडी चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यह जीत बीजेपी की अप्रत्याशित जीत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है, उससे जो पूरे देश में काम का संदेश गया है. यह उसकी जीत है. अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, गोवा और मणिपुर के बाद एमसीडी के परिणामों ने बीजेपी और पीएम मोदी के विजय रथ को आगे बढ़ाया है. दिल्ली की जनता ने स्पष्ट कहा है कि नकारात्मक, बहानेबाजी की राजनीति नहीं चलेगी. जनता ने पीएम मोदी के तीन सालों के काम पर मुहर लगाई है. अमित शाह ने कहा कि मैं मनोज तिवारी समेत दिल्ली बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं की बधाई देता हूं.
मनोज तिवारी बोले - इस्तीफा दें केजरीवाल
इससे पहले आज तक से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि जो रुझान दिख रहे हैं वह खुशी की बात है, प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते काफी खुश हूं. मनोज तिवारी ने कहा कि आज खुश नहीं होंगे तो किस दिन खुश होंगे. उन्होंने कहा कि पीएम ने लोगों का विश्वास जीता है, जिससे हमें जीत मिल रही है. मनोज तिवारी बोले कि हर जीत की खबर से हमें जवानों की शहादत याद आ रही है, मैंने सभी को बोला है कि हम किसी प्रकार का जश्न नहीं मनाएंगे.
केजरीवाल पर क्या बोले तिवारी
केजरीवाल पर तिवारी बोले कि एमसीडी के काम के बदले दिल्ली की बदौलत खड़ी है. हमने भी कहा कि एमसीडी का काम स्टैंडर्ड नहीं है. पर इसके जिम्मेदार केजरीवाल हैं. वो राजनीति कर रहे हैं, अपनी राजनीति चमका रही है. केजरीवाल के लिए यह एक रेफरेंडम है. केजरीवाल ने हमेशा से राइट टू रीकॉल की बात की है, दिल्ली ने राइट टू रिकॉल को माने और इस्तीफा लिखने की तैयारी शुरू कर दें.
माकन ने दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा
अजय माकन ने कहा कि हम विधानसभा में जीरो सीट पर थे, और लेकिन हमनें पॉजिटिव लड़ाई लड़ी. हमको इस बात की तसल्ली की हमनें अच्छी वापसी की है, हमारा वोटबैंक वापिस आया है. माकन ने कहा कि मुझे पिछले 2 साल में पूरी छूट मिली थी, लेकिन मेरी आशा इससे ज्यादा थी. माकन ने कहा कि मैं नैतिक जिम्मेदारी के नाते दिल्ली के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं. मैं अगले एक वर्ष तक किसी पद को स्वीकार नहीं करुंगा बस एक कार्यकर्ता के तौर पर काम करुंगा.