scorecardresearch
 

एमसीडी चुनाव से पहले नेताओं में दल बदलने की होड़

दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले उम्मीदवारों के बीच सुरक्षित ठिकाना ढूंढ़ने की होड़ मच गई है. सबसे ज्यादा भगदड़ भारतीय जनता पार्टी में मची है. जब से दिल्ली बीजेपी ने अपने मौजूदा पार्षदों को टिकट ना देने का मन बनाया है, तब से दावेदार अपना नया ठिकाना ढूंढ़ने की जुगत में हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी नेता
कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी नेता

Advertisement

दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले उम्मीदवारों के बीच सुरक्षित ठिकाना ढूंढ़ने की होड़ मच गई है. सबसे ज्यादा भगदड़ भारतीय जनता पार्टी में मची है. जब से दिल्ली बीजेपी ने अपने मौजूदा पार्षदों को टिकट ना देने का मन बनाया है, तब से दावेदार अपना नया ठिकाना ढूंढ़ने की जुगत में हैं.

मंगलवार को बीजेपी में सभी पार्षदों का टिकट काटे जाने से नाराज कालकाजी के गोविंदपुरी वार्ड से पार्षद चंद्र प्रकाश कांग्रेस में शामिल हो गए. अपने समर्थकों के साथ चंद्र प्रकाश पार्टी दफ्तर पहुंचे थे.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया, वहीं पार्षद ने कहा कि उन्हें टिकट का लालच नही है, बल्कि अपने इलाके के विकास की चिंता है. इससे पहले आम आदमी पार्टी के कई पूर्व घोषित उम्मीदवारों और एक विधायक ने ही दल बदल लिया था. जाहिर है आने वाले दिनों में दलबदल के ऐसे किस्से सुनने को मिलते रहेंगे.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि इस बार उनके उम्मीदवार स्मार्ट होंगे. अधिकतम उम्र 45 साल की होगी और 21 साल के उम्मीदवार भी बीजेपी लिस्ट में दिख सकते हैं. जो चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम उम्र है. तिवारी के मुताबिक ज्यादातर टिकट इसी उम्र के लोगों को दिए जाएंगे. हालांकि कुछ अपवाद हो सकते हैं, जिसमें ज्यादा उम्र के लोगों की उम्मीदवारी पर विचार हो सकता है.

इसके अलावा बीजेपी ने अपना एक अंदरूनी सर्वे भी कराया, इस सर्वे में जिन उम्मीदवारों की रिपोर्ट मजबूत होगी, टिकट बंटवारे में उसको तवज्जो देने की बात थी.

Advertisement
Advertisement