scorecardresearch
 

पिछली बार AAP को कमजोर आंका, इस बार बना दिया हौव्वाः अजय माकन

नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अजय माकन का कहना है कि पिछले चुनाव में विरोधियों ने आम आदमी पार्टी को कमजोर आंका था पर इस बार मीडिया AAP को ज्यादा आंक रही है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता अजय माकन
कांग्रेस नेता अजय माकन

नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अजय माकन का कहना है कि पिछले चुनाव में विरोधियों ने आम आदमी पार्टी को कमजोर आंका था पर इस बार मीडिया AAP को ज्यादा आंक रही है. उनके चुनावी क्षेत्र में AAP की कोई लहर नहीं है और इस बार जीत कांग्रेस की ही होगी.

Advertisement

आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में अजय माकन कहा, 'दिल्ली में हाल में हुए चुनावों में नई दिल्ली सीट के सभी 7 विधानसभा क्षेत्र में AAP के उम्मीदवार जीते थे. पर चुनाव जीतने के बाद वे कभी भी अपने चुनावी क्षेत्र में नहीं गए. इसमें केजरीवाल भी शामिल हैं. लोग AAP के काम करने के तरीके से निराश हैं. पिछले चुनाव में हमनें आप को कमजोर आंका था पर इस बार मीडिया उन्हें ज्यादा आंक रही है.'

केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'पिछले चुनाव में लोगों ने उम्मीद में केजरीवाल को वोट दिया. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की जनता अब उनसे निराश है. वे कभी भी अपने क्षेत्र में नहीं जाते. सिर्फ टीवी पर दिखाई देते हैं.'

अपनी जीत का दावा करते हुए कांग्रेस के मीडिया सेल के प्रभारी ने कहा, 'मैं 1993 से चुनावी राजनीति में हूं. हर चुनाव में मेरी जीत का अंतर बढ़ा है. मैंने इस इलाके में रहने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत कुछ किया है. लोग मुझे मेरे काम की वजह से पहचानते हैं. मैं अपने प्रतिद्वंद्वी मीनाक्षी लेखी और आशीष खेतान को शुभकामनाएं देता है. दोनों उम्मीदवार मेरे लिए कोई चुनौती नहीं हैं. जीत मेरी ही होगी.'

Live TV

Advertisement
Advertisement