उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. चुनाव प्रचार में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में है. विक्रम सैनी ने पूर्व सांसद कादिर राणा को लेकर कहा कि वह अंगूठा टेक हैं, कादिर राणा की पुत्रवधू सुम्बुल राणा मीरापुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हैं. लेकिन वह (सुम्बुल) राजनेता तो हैं नहीं. हो सकता है कि जैसे मेरी पत्नी कम पढ़ी-लिखी हैं, सुम्बुल भी कम पढ़ी लिखी हों.
विक्रम सैनी ने कहा कि खतौली उपचुनाव में मेरी पत्नी को शायद इसलिए वोट नहीं मिली थी कि लोग सोचते थे उन्हें इस महिला को नमस्ते करनी पड़ेगी और ये रोटी बनाएगी या हमारे काम करवाएंगी. विक्रम सैनी ने कहा कि मिथलेश पाल नेता हैं, वह कई चुनाव लड़ चुकी हैं. जिला पंचायत और विधायक रही हैं उन्हें पूरा अनुभव भी है. बता दें कि कुछ दिन पहले भी विक्रम सैनी ने कादिर राणा पर बड़ा बयान देते हुए उन्हें गुंडा तक बता दिया था.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के नए गांव में पहुंचे थे, जहां उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के ससुर औऱ पूर्व सांसद कादिर राणा को अंगूठा टेक तक बता डाला.
मीरापुर में होने वाले उपचुनाव की बात करें तो इस सीट से एनडीए से लोक दल प्रत्याशी मिथलेश पाल, समाजवादी पार्टी से सुम्बुल राणा, आजाद समाज पार्टी से जाहिद हुसैन, बहुजन समाज पार्टी से शाहनज़र और एआईएमआईएम से अरशद राणा मैदान में हैं, लेकिन लोक दल प्रत्याशी मिथलेश पाल और सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है.
विक्रम सैनी के बयान पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि कादिर राणा प्रत्याशी भी नहीं हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से किसी के बारे में कहना ठीक नहीं है, सपा की प्रत्याशी सुम्बुल एमए पास हैं. इंसान को सामाजिक शिष्टाचार कभी खत्म नहीं करना चाहिए. किसी की व्यक्तिगत आलोचना करना हमारे स्वभाव में नहीं है.