scorecardresearch
 

मेरठ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की चापलूसी की हदें पार, लगाए पीएम बनने की बधाई के होर्डिंग

मेरठ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चापलूसी की हदें पार की दी हैं. अभी लोकसभा के मतगणना के बाद नतीजे आने है पर मेरठ की सडकों पर कई होर्डिंग लगे हैं, जिसमें नरेन्द्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी गई है.पार्टी ने इसके लिए जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
मेरठ में पीएम बनने से पहले ही लगे मोदी के लिए होर्डिंग्‍स
मेरठ में पीएम बनने से पहले ही लगे मोदी के लिए होर्डिंग्‍स

मेरठ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चापलूसी की हदें पार की दी हैं. अभी लोकसभा के मतगणना के बाद नतीजे आने है पर मेरठ की सडकों पर कई होर्डिंग लगे हैं, जिसमें नरेन्द्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी गई है.पार्टी ने इसके लिए जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement

मेरठ में नतीजे आने से पहले ही बीजेपी ने मोदी को पीएम बनने की बधाई देनी शुरू कर दी है. चौराहों पर होर्डिंग्स पर मोदी के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी की भी तस्वीर लगी है. होर्डिंग को लेकर पूछे सवाल पर बीजेपी नेता ने कहा- हम मामले की जांच कराएंगे. हालांकि बीजेपी के मीडिया प्रभारी आलोक सिसौदिया ने कहा है कि ये होर्डिग पार्टी ने नहीं लगाये है और न ही पार्टी का कोइ ऐसा  निर्देश हैं. ये होर्डिग किसी ने अति उत्साह मे लगए हैं और पार्टी इसकी जांच कराएगी.

यही नहीं, एग्जिट पोल नतीजों के बाद मुंबई में भी बीजेपी ने की जश्न की तैयारी कर ली है. बीजेपी ने दो दिन पहले ही चार हजार किलो लड्डू के ऑर्डर दे दिए हैं. छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी बीजेपी ने जश्न की जोर-शोर से तैयारी की है. नतीजे के बाद लोगों में बांटी जाएगी मिठाई, डायबिटीज के मरीजों के लिए शुगर फ्री मिठाई का भी इंतजाम रखा गया है.

Advertisement
Advertisement