scorecardresearch
 

नगमा की सभा में बेकाबू हुई भीड़, जड़ा बदसलूकी करने वाले को थप्पड़

मेरठ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नगमा की सभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. नगमा की सभा में आए लोग अभिनेत्री को देखने के लिए बेकाबू हो गए. भीड़ में नगमा से बदसलूकी भी की गई, जिसके बाद नगमा भड़ उठीं और उन्होंने बदसलूकी करने वाले को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद नगमा सभा बीच में ही छोड़कर चली गईं.

Advertisement
X
भीड़ में घिर गईं थी नगमा
भीड़ में घिर गईं थी नगमा

मेरठ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा की सभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. सभा में आए लोग नगमा को देखने के लिए बेकाबू हो गए. भीड़ में नगमा से बदसलूकी भी की गई, जिसके बाद नगमा भड़क उठीं और उन्होंने बदसलूकी करने वाले को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद नगमा सभा बीच में ही छोड़कर चली गईं.

Advertisement

यह सभा मेरठ के थाना देहलीगेट के जली कोठी इलाके में होनी थी. जैसे ही नगमा सभा के लिए पहुंचीं, भीड़ बेकाबू हो गई और वहां हंगामा हो गया. लोग नगमा को देखने के लिए बेकाबू हो गए. इस बीच मारपीट शुरू हो गई और लोग एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे.

इससे नाराज नगमा मंच से ही लोगों से शांति बनाने और हंगामा न करने की अपील करती रहीं लेकिन भीड़ शांत नहीं हुई. नगमा को बीच में ही सभा छोड़कर जाना पड़ा.

नगमा पहले भी हुई हैं बदसलूकी की शिकार
मेरठ से कांग्रेस उम्मीदवार और बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा पहले भी बदसलूकी की शिकार हो चुकी हैं. बीते शनिवार को अपने एक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कांग्रेस विधायक गजराज सिंह ने उनके साथ बदसलूकी कर दी थी. हालांकि बाद में नगमा से इस मामले को ज्यादा तूल न देते हुए छेड़छाड़ की घटना से इंकार कर दिया.

Advertisement

जब नगमा पुलिस और समर्थकों से घिरी भीड़ के बीच से आगे बढ़ रही थीं, उसी दौरान कांग्रेस विधायक गजराज सिंह ने नगमा की ओर हाथ बढ़ाया. तस्वीरों में वह नगमा के सिर को पकड़कर अपनी ओर खींचने की कोशिश करते दिख रहे हैं. नगमा इससे असहज हो उठीं. उन्होंने गजराज का हाथ नाराजगी के साथ झटक दिया. इस घटना के बाद नगमा बिना प्रचार किए ही वापस लौट गईं.

Advertisement
Advertisement