दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार अपने शबाब पर है. आम आदमी पार्टी की चुनावी रैलियों के बीच एक शख्स चर्चा का विषय बना हुआ है. यह शख्स 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल का हमशक्ल है.
मंगलवार को जब खबर आई कि अरविंद केजरीवाल अब आज नहीं कल पर्चा दाखिल करेंगे तो उनके कई समर्थक निराश हुए. लोगों की भीड़ में अचानक गले और सिर में मफलर लपेटे एक शख्स नजर आया. दरम्याना कद, दुबली पतली काया, मूंछों में मुस्कुराते इस शख्स के हाव-भाव अदा भी केजरीवाल जैसी ही दिख रही थी.
इस शख्स का नाम है अमर नाथ वर्मा. इनसे सवाल-जवाब भी रोचक हुए.
सवाल- पहली बार कब लगा कि आपकी शक्ल एक हस्ती (अरविंद केजरीवाल) से मिलती है.
जवाब- (केजरीवाल की ओर इशारा करते हुए) तब वो हस्ती नहीं थे. अन्ना के आंदोलन में गया था वहां स्टेज पर बैठे शख्स को देखा तो लगा कि इसकी और मेरी शक्ल काफी मिलती है. बाद में पता चला कि ये अरविंद केजरीवाल हैं. हालांकि बाद में उनसे मैं काफी प्रभावित भी हुआ.
सवाल- क्या केजरीवाल जानते हैं कि उनका एक हमशक्ल भी है.
जवाब- हां, मैं उनसे कई बार मिल भी चुका हूं. उनसे बातचीत भी होती रहती है.
सवाल- मफलर बांधने का ये स्टाइल आपने केजरीवाल को देखकर शुरू किया.
जवाब- मैं भी गांव में रहा. वहां कभी ऐसे तो कभी सिर में मफलर बांधा करता था. मैं तो काफी पहले से ही ऐसे मफलर बांधता रहा हूं.
इस जवाब पर हमने चुटकी ली. हां, आप कह सकते हैं कि मफलर का स्टाइल केजरीवाल ने आपसे कॉपी किया है.
अगला सवाल- लोग तो आपको देखके गच्चा खा जाते हैं. क्या कभी आम आदमी पार्टी के लोग भी गच्चे में पड़े हैं.
जवाब- शुरुआत में तो कई बार ऐसा होता था. लोग मुझे गाड़ी में बिठाकर सभा स्थल तक ले जाते थे. कई तो यहां तक कहते थे कि आपका बहुत बड़ा फैन है हमारा परिवार. तब मैं अकसर चुपचाप मुस्कुराता रहता था. क्योंकि मन में चोर था कि खामख्वाह इनके साथ धोखा कर रहा हूं. कई बार तो बुजुर्ग लोग भी मेरे पैरों को हाथ लगाते थे. मैं उन्हें रोकता था. मालाएं तो अकसर पहना देते थे लोग.
सवाल- ये तो स्वागत सत्कार की बात हुई. कभी टमाटर, अंडे या थप्पड़ भी पड़े क्या.
ठहाका लगाते हुए- नहीं, अब तक तो ऐसा नहीं हुआ. मुझे पिटाई से डर लगता है तभी मैं बनारस नहीं गया. हालांकि देश की सेवा में मुझे पिटाई लग भी जाये तो कोई हर्ज नहीं है.
सवाल- लोग कहते हैं कि केजरीवाल दो मफलर बांधते हैं. एक गले में और दूसरा सिर के चारों ओर. क्या आप भी ऐसा करते हैं.
जवाब- दो मफलर तो मेरे पास भी हैं लेकिन जब एक गंदा हो जाता है तो दूसरा बांधता हूं. एक साथ नहीं.
अमरनाथ ये कहकर विदा लेते हैं कि आज तो केजरीवाल को नामांकन का पर्चा भरते देखने के लिए आया था. लेकिन कोई बात नहीं अब बुधवार को आ जाऊंगा.