scorecardresearch
 

अरनिया: एनकाउंटर में चौथा आतंकी भी मारा गया, सर्च ऑपरेशन जारी

काथर गांव में घुस आए 4 आतंकवादी मार गिराए गए. चौथा आतंकवादी शुक्रवार को मारा गया. फिलहाल सेना का सर्च अभियान जारी है. सेना तलाश कर रही है कि कहीं और आतंकवादी भी छिपे हुए तो नहीं है.

Advertisement
X
अरनिया सेक्टर में घुस आए थे आतंकी
अरनिया सेक्टर में घुस आए थे आतंकी

काथर गांव में घुस आए 4 आतंकवादी मार गिराए गए. चौथा आतंकवादी शुक्रवार को मारा गया. फिलहाल सेना का सर्च अभियान जारी है. सेना तलाश कर रही है कि कहीं और आतंकवादी भी छिपे हुए तो नहीं है.

Advertisement

गुरुवार को सुबह आतंकियों के गांव में घुसने के बाद से ही रुक-रुक मुठभेड़ जारी थी. सभी आतंकवादी गांव में सेना के पुराने बंकरों को ठिकाना बनाकर फायरिंग कर रहे थे. जवाबी कार्रवाई के लिए सेना को टैंक के साथ हेलिकॉफटर की मदद भी लेनी पड़ी. इस मुठभेड़ में 3 जवानों के साथ-साथ पांच नागरिकों की भी मौत हो गई.

अब तक का घटनाक्रम
तब गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ का वक्त रहा होगा. पूरे इलाके में हथियार संभाले जवानों की बूट खटखटाने लगी. घंटों तक एक तरफ जवान थे तो दूसरी तरफ देश के दुश्मन. सुरक्षाबलों के सामने कम से कम चार आतंकियों को मार गिराने की चुनौती थी.

जहां आतंकियों ने हमला किया यानी जिस गांव में ऑपरेशन चल रहा है वो अंतरराष्ट्रीय सीमी से महज दो किलोमीटर और उधमपुर से सौ किलोमीटर दूर है. ऐसे में सवाल ये कि कहीं उधमपुर में होने वाली मोदी की रैली से पहले सरहद पार से किसी बड़ी साजिश की तैयारी तो नहीं थी.

Advertisement

जम्मू कश्मीर में चुनाव के अभी चार चरण बाकी हैं. दूसरे चरण से पहले आतंकवादियों की ये दस्तक बता रही है कि सेना और जवानों के सामने आगे अभी और भी चुनौतियां हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement