जम्मू-कश्मीर सरकार में सार्वजनिक स्वास्थ्य, सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण मामलों के मंत्री शाम लाल शर्मा ने दिहाड़ी मजदूरों के नियमन से संबंधित तौर-तरीकों के विरोध में मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है.
अखनूर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक शाम लाल शर्मा ने अपना इस्तीफा शुक्रवार शाम पार्टी अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज से मुलाकात कर उन्हें सौंपा और इसे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को देने के लिए कहा.
शर्मा ने कहा कि वह राज्य में दिहाड़ी मजदूरों के नियमन के लिए अनुशंसा देने के उद्देश्य से बनी मंत्रिमंडल की उप-समिति के अध्यक्ष वित्त मंत्री अब्दुल रहीन रैथर की कार्यशैली से नाखुश हैं. अब्दुल रहीन नेशनल कांफ्रेंस के नेता हैं.
शर्मा की अपनी ही पार्टी के एक अन्य नेता से इस बात पर बहस हो चुकी है कि बाढ़ नियंत्रण विभाग ने यदि समय पर कार्रवाई की होती, तो सात सितंबर को वहां आई बाढ़ से श्रीनगर शहर को हुए नुकसान से बचा सकता था.
---इनपुट IANS से