चुनावों में हाथी की सवारी करने वाला यानी बसपा का साथ देने वाला दलित समाज इस बार मन बना चुका है कि वह यूपी की मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव में भीम आर्मी की आजाद समाज पार्टी का साथ देगा. इस सीट से आजाद समाज पार्टी ने जहां जाहिद हुसैन को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं बहुजन समाज पार्टी ने भी मुस्लिम समाज से ही शाहनाजर को टिकट दिया है .
जानकारों के मुताबिक़ इन दोनों ही पार्टी की इस चुनाव में मंशा है कि वह दलित और मुस्लिम वोट बैंक का गठजोड़ अपनी और आकर्षित कर इस चुनाव को जीत सके.
बता दें कि मीरापुर विधानसभा सीट पर जहां तकरीबन 60 हज़ार दलित समाज की वोट हैं तो वहीं सवा लाख के आसपास मुस्लिम समाज की वोट भी यहां बताई जा रही है. अब ऐसे में दलित समाज अगर बसपा का साथ छोड़कर आजाद समाज पार्टी के साथ चला जाता है और मुस्लिम समाज भी इनका कुछ हद तक साथ दे देता है तो दलित मुस्लिम समाज का ये गठजोड़ आसानी से आज़ाद समाज पार्टी के प्रत्याशी को यहां से जीता ले जाएगा.
क्षेत्र के दलित समाज के मूड की बात करें तो उनका साफ तौर पर कहना है कि एक जमाना था जब दलित समाज बहुजन समाज पार्टी के साथ खड़ा होता था लेकिन अब 95% दलित समाज चंद्रशेखर आजाद के साथ जुड़ गया है. इसके चलते इस बार मीरापुर विधानसभा सीट के इस उपचुनाव में यहां का दलित समाज इतिहास लिखने वाला है.