scorecardresearch
 

देश में मोदी की नहीं, बीजेपी की लहर: जोशी

बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए आज कहा कि देश में मोदी की नहीं बल्कि बीजेपी की लहर है. 

Advertisement
X

बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए आज कहा कि देश में मोदी की नहीं बल्कि बीजेपी की लहर है. बीजेपी की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष जोशी ने साथ ही यह भी कहा कि मोदी द्वारा पेश किया गया विकास के गुजरात मॉडल को सभी राज्यों पर लागू नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि वह किसी एक राज्य के मॉडल को सभी राज्यों पर लागू करने के पक्ष में नहीं.

Advertisement

मोदी के लिए वाराणसी संसदीय सीट छोड़ने वाले जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के उनके उम्मीदवार शीर्ष पद के लिए मात्र पार्टी के एक प्रतिनिधि हैं और उन्हें पूरे देश और भाजपा नेताओं का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा, मोदी प्रधानमंत्री पद के एक उम्मीदवार के रूप में पार्टी के एक प्रतिनिधि हैं...इसलिए यह एक अत्यंत व्यक्तिगत बात (लहर) नहीं है. यह एक प्रतिनिधित्व की लहर है.

जोशी ने एक मीडिया चैनल से कहा कि उन्हें देश के विभिन्न हिस्से, समाज के सभी वर्गों और बीजेपी के सभी नेताओं से समर्थन मिलता है. जोशी की इस विवादास्पद टिप्पणी से पार्टी के भीतर नाराजगी उत्पन्न हो सकती है.

जोशी ने इसके साथ ही जसवंत सिंह के मुद्दे पर भी त्योरियां चढ़ाई और कहा कि निष्कासित वरिष्ठ नेता को पार्टी टिकट नहीं देने का निर्णय पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति में नहीं लिया गया जिसके वह सदस्य हैं बल्कि यह निर्णय पार्टी अध्यक्ष और राजस्थान की मुख्यमंत्री द्वारा किया गया. उन्होंने कहा, यह पीठ पीछे लिया गया निर्णय नहीं है. 

Advertisement

जोशी ने उस विकास के मॉडल पर बात की जिसे बीजेपी नीत एनडीए सरकार सत्ता में आने पर आगे बढ़ाने की इच्छा रखती है और कहा कि वह किसी एक विशेष राज्य के मॉडल का पक्ष नहीं लेते बल्कि वह विभिन्न राज्यों के विकास के अच्छे बिंदुओं को लेना चाहेंगे. उन्होंने कहा, यह बीजेपी द्वारा पेश विकास का मॉडल है. भारत जैसे देश में विकास का जो मॉडल जम्मू कश्मीर या अरुणाचल प्रदेश के लिए सही है, हो सकता है कि वह केरल के लिए सही ना हो. उन्होंने कहा, इसलिए यह मॉडल या वह मॉडल कहना ठीक नहीं. इसमें कुछ अच्छे बिंदु हो सकते हैं, इसमें त्रिपुरा सरकार के भी कुछ अच्छे बिंदु हो सकते हैं यह कोई तय फार्मूला का विशेष मॉडल नहीं.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद जोशी के बयान पर कहा कि वह जोशी की टिप्पणियां देखने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया जताएंगे.

Advertisement
Advertisement