scorecardresearch
 

MNS के पोस्टर में नरेंद्र मोदी, बीजेपी ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत

राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना एक नए पोस्टर विवाद में फंस गई है. एक बड़े अखबार के मुताबिक ये विवाद MNS के एक चुनावी पोस्टर को लेकर है जिसमें बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो: राज ठाकरे
फाइल फोटो: राज ठाकरे

राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना एक नए पोस्टर विवाद में फंस गई है. एक बड़े अखबार के मुताबिक ये विवाद MNS के एक चुनावी पोस्टर को लेकर है जिसमें बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है और लिखा गया है 'MNS को वोट करना मतलब नरेंद्र मोदी को वोट करना.' हालांकि MNS ने इस पोस्टर विवाद से खुद को अलग कर लिया है.

Advertisement

बीजेपी ने इस पोस्टर पर कड़ा ऐतराज जताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है और MNS पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. बीजेपी के इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष श्रीकांत भरतिया ने कहा कि कुछ पार्टियां अपने चुनावी फायदे के लिए नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल कर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं.

भरतिया ने ये भी आरोप लगाया है कि कुछ पार्टियां वोटरों में ये भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही हैं कि उनकी पार्टी का गठबंधन बीजेपी के साथ है.

अखबार के मुताबिक मुंबई के यवतमाल-वाशिम सीट से MNS के उम्मीदवार राजू पाटिल ने जगह जगह ऐसे पोस्टर लगवाए थे, लेकिन जब पाटिल से इस बाबत पूछा गया तो वो इनकार कर गए और कहा कि उन्‍होंने ऐसे कोई पोस्‍टर नहीं लगवाए.

Advertisement

MNS ने भी अपने उम्मीदवार का बचाव किया है. MNS के एक नेता ने कहा कि पार्टी अपने स्तर पर इस बात की जांच कर रही है कि इस पोस्टर के पीछे किसका हाथ है.

Advertisement
Advertisement