scorecardresearch
 

मोदी के समर्थन में उतरे राज ठाकरे, बोले- चुनाव बाद BJP को सपोर्ट करेगी MNS

सियासी पंडितों को चौंकाते हुए राज ठाकरे ने ऐलान किया है कि लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी एमएनएस नरेंद्र मोदी को समर्थन देगी.

Advertisement
X
राज ठाकरे (फाइल फोटो)
राज ठाकरे (फाइल फोटो)

सियासी पंडितों को चौंकाते हुए राज ठाकरे ने ऐलान किया है कि लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी एमएनएस नरेंद्र मोदी को समर्थन देगी.

Advertisement

हालांकि राज ठाकरे ने यह भी साफ कर दिया है कि एमएनएस लोकसभा चुनाव में बीजेपी व शिवसेना, दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारेगी. राज ने कहा कि अगर एमएनएस के उम्मीदवार जीतेंगे, तो वे नरेंद्र मोदी को सपोर्ट करेंगे.

एमएनएस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. उसने पुणे में बीजेपी के खिलाफ दीपक पायगुडे को उम्मीदवार बनाया है.

एनडीए का कुनबा बढ़ाने के चक्कर में पिछले कुछ दिनों से बीजेपी राज ठाकरे पर डोरे डालने का प्रयास कर रही थी. बीजेपी की यह कोशिश अब रंग लाती नजर आ रही है.

दूसरी ओर, महाराष्ट्र में एमएनएस की धुर विरोधी पार्टी शिवसेना बीजेपी की इस कोशिश का पहले ही विरोध कर चुकी है. शिवसेना खुद पहले से ही बीजेपी के साथ है.

बहरहाल, सियासत में कौन, कब, किसका दोस्त बन जाए, कब दुश्मन, इसका अंदाजा लगाना टेढ़ी खीर है. 'राज' का यह 'रंग' गठबंधन के समीकरण पर क्या असर डालता है, यह देखा जाना अभी बाकी है.

Advertisement
Advertisement