AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल शनिवार को जब अपनी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पहुंचे तो वहां मीडियाकर्मियों और कर्मचारियों में उनकी तस्वीर खींचने और उनके साथ तस्वीर खिंचवाने को लेकर उत्साह देखा गया.
केजरीवाल जैसे ही जोरबाग इलाके की बीके दत्त कॉलोनी में पहुंचे तो फोटो पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया. किसी तरह मतदान केंद्र में पहुंचने के बाद उन्हें बताया गया कि उन्हें 144 नंबर बूथ पर मतदान करना है. जैसे ही वह मतदान करके निकले, मतदान केंद्र के कर्मचारियों ने उन्हें घेर लिया.
वे केजरीवाल की तस्वीर या उनके साथ अपनी तस्वीर खींचना चाहते थे. कुछ लोगों को केजरीवाल के साथ सेल्फी लेते हुए देखा गया. बाद में पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और उनके साथ तस्वीरें खिंचाईं.
(इनपुट: भाषा)