मथुरा से बीजेपी की उम्मीदवार सिने स्टार और पूर्व राज्यसभा सदस्य हेमामालिनी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है. नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि बीजेपी नेता को मंगलवार को 10 चार पहिया वाहनों में रोड शो करने की अनुमति दी गई थी लेकिन जब उन्होंने मथुरा में प्रवेश किया तो उनके साथ करीब 30 गाडि़यां चल रही थीं.
गौरतलब है कि बीजेपी से उम्मीदवारी घोषित होने के बाद पहली बार मथुरा पहुंचीं 'ड्रीमगर्ल' को देखने के लिए काफिले में उनके प्रशंसकों और समर्थकों की इतनी भीड़ पहुंची कि पुलिस के लिए व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती उत्पन्न हो गई. रोड शो में कार से तकरीबन 80 किलोमीटर का फासला तय करने में बीजेपी नेत्री को नौ घंटे लग गए.
उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश के बाद तय कार्यक्रम में उन्हें नन्दगांव, बरसाना और गोवर्धन के मंदिरों में दर्शन करते हुए शाम को मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन करने थे किंतु रास्ते भर इतनी भीड़ उमड़ी कि पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें कार से बाहर ही नहीं निकलने दिया.