scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को कहा 'नमूना'

जुबानी जंग तेज करते हुए नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राहुल गांधी को 'नमूना' बताते हुए उनके पास गुजरात की कम जानकारी होने की बात कही, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष ने उन पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि वह और बीजेपी भ्रष्टाचार पर दोहरा मानदंड अपना रहे हैं और चुनिंदा उद्योगपतियों का समर्थन कर रहे हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

जुबानी जंग तेज करते हुए नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राहुल गांधी को 'नमूना' बताते हुए उनके पास गुजरात की कम जानकारी होने की बात कही, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष ने उन पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि वह और बीजेपी भ्रष्टाचार पर दोहरा मानदंड अपना रहे हैं और चुनिंदा उद्योगपतियों का समर्थन कर रहे हैं.

Advertisement

'कैसा नमूना ले आई कांग्रेस'
गुजरात में नौकरियों में बड़े पैमाने पर रिक्तियां और राज्य के लोकायुक्त संस्थान के बारे में राहुल के भाषणों में झूठ फैलाए जाने को लेकर मोदी ने उनका मजाक उड़ाया. मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अभी तक उनके गृह नगर वाडनगर में 100 से अधिक दूतों को यह पता लगाने के लिए भेज चुकी है कि वह कभी चाय बेचा करते थे या नहीं? मोदी ने सवाल किया, 'अगर आप तनाव दूर भगाना चाहते हैं तो राहुल के भाषण सुनिए. उनके गणित के अनुसार, गुजरात में 27 हजार नौकरियां रिक्त हैं. जब गुजरात की कुल आबादी ही छह करोड़ है तो ऐसा कैसे संभव है? कांग्रेस कैसा नमूना ले आई है?'

'गुजरात के बारे में बेखबर हैं राहुल गांधी'
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर गुजरात के बारे में बेखबर होने का आरोप लगाते हुए कहा, 'राहुल ने हाल ही में अपने भाषण में दावा किया था कि गुजरात में लोकायुक्त नहीं है. लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए कि गुजरात में लोकायुक्त है और उसकी पहली रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखी जा चुकी है. राहुलभाई, अगर आपको इतनी सी भी जानकारी नहीं है तो भारत का क्या होगा?'

Advertisement

सोनिया पर भी मोदी ने लगाए आरोप
मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने अपने राजनीतिक फायदे के लिए नर्मदा बांध के मुद्दे पर गुजरात के साथ अन्याय किया. मोदी ने गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कहा, 'सोनिया दावा करती हैं कि गुजरात की जनता पेयजल से वंचित है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि कांग्रेस के शासन के दौरान, ट्रेनों से सौराष्ट्र क्षेत्र में पानी भेजा जाता था. अब हमने इसके लिए बड़ी पाइपलाइन बिछा दी है.' सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल का नाम लिए बिना मोदी ने दावा किया कि उन्हें (सोनिया को) दुर्भावनापूर्ण सलाह दी जाती है.

देश को बर्बाद किया मां-बेटे के सलाहकारों ने...
उन्होंने कहा, 'मां-बेटे की सरकार और उनके राजनीतिक सलाहकार ने इस देश को बर्बाद कर दिया. आपने नर्मदा बांध पर गेट बनाने की अनुमति क्यों नहीं दी? इससे गुजरात को चार गुना अधिक पानी मिल सकता था. लेकिन उनके सलाहकारों ने उनको चेतावनी दी कि अगर गेट बना दिए गए तो कांग्रेस गुजरात में अगले 50 साल तक अपना आधार खो बैठेगी.'

मोदी के पीछे कांग्रेस के जासूस!
उन्होंने कांग्रेस पर यह आरोप भी लगाया कि वह उन्हें घेरने के लिए लगातार कुछ न कुछ विवादास्पद खोज निकालने की कोशिश में लगी रहती है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने कम से कम 100 लोग वाडनगर (मोदी के पैतृक घर): भेजे ताकि यह पता लगाया जा सके कि मैंने कभी चाय बेची भी है या नहीं. मैं केवल यही कह सकता हूं कि मेरे पिता की उम्र के शंकर सिंह वाघेला, जब उन दिनों मेरे यहां आते थे तो हमेशा वह चाहते थे कि मैं ही उनके लिए चाय लाऊं.'

Advertisement

पीएम को नहीं दिखता है कुछ...
मोदी ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भी आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया, कांग्रेस जानती है कि एक सुनामी आ रही है. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री इसे नहीं देख सकते. यह हैरानी वाली बात नहीं है क्योंकि उन्हें भारत की समस्याएं भी नहीं दिखाई देती, जैसे कि महंगाई और भ्रष्टाचार.

Advertisement
Advertisement