scorecardresearch
 

मथुरा रैली में बोले केजरीवाल, 'मोदी जो 11 साल में नहीं कर पाए, हमने 49 दिन में किया'

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने गुजरात दौरे के बाद मथुरा में पहली चुनावी रैली को संबोधित किया. मोदी से सीधी लड़ाई को आतुर केजरीवाल ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार पर सीधे प्रहार किए. उन्होंने कहा कि गुजरात में 11 साल राज करने के बाद भी भ्रष्टाचार नहीं मिटा पाए, जबकि दिल्ली में AAP सरकार ने सिर्फ 49 दिनों में यह कर दिखाया.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने गुजरात दौरे के बाद मथुरा में पहली चुनावी रैली को संबोधित किया. मोदी से सीधी लड़ाई को आतुर केजरीवाल ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार पर सीधे प्रहार किए. उन्होंने कहा कि गुजरात में 11 साल राज करने के बाद भी भ्रष्टाचार नहीं मिटा पाए, जबकि दिल्ली में AAP सरकार ने सिर्फ 49 दिनों में यह कर दिखाया. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार चलाना नहीं जानते हैं, जबकि आम आदमी पार्टी इसमें सक्षम है.

Advertisement

मथुरा जिले के एक गांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल के हमले मोदी पर ही केंद्रित रहे. अपनी गुजरात यात्रा का वर्णन करते हुए उन्होंने वहां कोई विकास न होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि मुख्य सड़कें भले ही अच्छी दिख रही हों लेकिन गांवों के आम रास्ते अभी भी टूटे-फूटे हैं. गुजरात के गांवों के अस्पतालों में न डॉक्टर हैं और न नर्स. मरीजों को दवाएं भी नहीं मिल रही हैं.

'बीजेपी मथुरा को भी गुजरात बना देगी'
अहमदाबाद के पास रोड शो के दौरान वहां के लोगों से हुई बातचीत के आधार पर AAP नेता ने कहा कि भले ही वहां गांव-गांव चौबीस घंटे बिजली मिल रही है, लेकिन किसानों की जमीनें अंबानी और मारुति जैसे उद्योग स्थापित करने वालों को बेच दी गई हैं. अपने पूरे भाषण के दौरान केजरीवाल ने मोदी के अलावा किसी दूसरे नेता पर निशाना नहीं साधा. उन्होंने लोगों को आगाह किया कि अगर उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया तो वह मथुरा का हाल भी गुजरात जैसा कर देगी. सारी जमीनें जेपी जैसे करोड़पतियों को दे देगी, जो किसानों की जमीन कौड़ियों के दाम खरीदकर उसे वापस लोगों को करोड़ों में बेच देंगे.

Advertisement

'...तब अंबानी और अडानी को बिक जाएगा देश'
कॉरपोरेट से मोदी की नजदीकी के बहाने केजरीवाल ने एक बार फिर उन पर हमला किया. उन्होंने कहा कि मोदी अगर प्रधानमंत्री बन गए तो देश अडानी और अंबानी को बेच दिया जाएगा. उन्होंने हाल ही में अपने गुजरात दौरे से जुटाई जानकारी और उदाहरणों का जिक्र करते हुए गुजरात सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी ने अंबानी के एक रिश्तेदार को अहम मंत्रालय दे रखा है और किसानों की सब्सिडी भी खत्म कर दी है.

302 के आरोपियों को मिलेगा पद्म भूषण: संजय सिंह
केजरीवाल के साथ AAP नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया ने भी रैली को संबोधित किया. संजय सिंह ने यहां तक कह दिया, 'अगर मोदी 272 सीटों के साथ सत्ता में आएंगे तो 302 (हत्या) के आरोपियों को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा.' उन्होंने कहा कि सभी सरकारें किसानों की जमीनें छीनती रही हैं. उत्तर प्रदेश के फैजाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़ और गाजियाबाद में हुए सांप्रदायिक संघर्षों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई पैदा करने की कोशिश की.

असली दुश्मन चीन-पाक में नहीं, भारत में ही: सिसोदिया
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने गुजरात में कथित भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा, 'सोलर एनर्जी प्लांट के लिए जो जमीन तय हुई थी, उसे स्थानीय विधायक ने पहले ही खरीद लिया और बाद में सरकार को अच्छे दामों पर बेच दिया. सरकार ने जो जमीन 27 लाख रुपये में खरीदी, उसे विधायक ने सिर्फ 55 हजार रुपये में खरीदा था.' उन्होंने कहा कि गुजरात में विकास की सिर्फ छवि बनाई गई है और किसी को इस पर शक है तो उसे गुजरात घूम आना चाहिए.

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने कहा कि गुजरात में किसानों से सड़कें और पुल बनाने के लिए जमीनें ली गईं और उसे रिलायंस को दे दिया गया. उन्होंने कहा कि असली दुश्मन पाकिस्तान और चीन में नहीं, भारत में ही हैं.

Advertisement
Advertisement