scorecardresearch
 

वाराणसी में उम्मीदवारी को लेकर भिड़े मोदी और जोशी समर्थक

बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की वाराणसी से उम्मीदवारी की खबर पार्टी में अंदरूनी कलह की वजह बनती नजर आ रही है. खबर है कि यहां के सांसद मुरली मनोहर जोशी किसी भी कीमत पर सीट छोड़ने को तैयार नहीं है.

Advertisement
X
Narendra Modi, murli manohar joshi
Narendra Modi, murli manohar joshi

बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की वाराणसी से उम्मीदवारी की खबर पार्टी में अंदरूनी कलह की वजह बनती नजर आ रही है. खबर है कि यहां के सांसद मुरली मनोहर जोशी किसी भी कीमत पर सीट छोड़ने को तैयार नहीं है.

Advertisement

वाराणसी की गलियों और चौराहों पर जोशी के बधाई पोस्टरों ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. पोस्टर पर होली की बधाई के साथ लिखा हुआ है, 'बोले काशी विश्वनाथ, डॉ. जोशी का देंगे साथ'. इस स्लोगन ने मोदी और जोशी कार्यकर्ताओं को आमने सामने ला दिया है.

मुरली मनोहर जोशी के समर्थकों का कहना है कि जनता उनका साथ देगी. वहीं, पोस्टर लगने के बाद मोदी समर्थक खुलकर सामने आ गए हैं और मोदी की लहर का ऐलान कर रहे हैं. दोनों नेताओं के समर्थकों की बातों से संकेत मिल रहे हैं कि कहीं न कहीं कोई विरोधाभास तो है.

महानगर के मीडिया प्रभारी तिलक राज कहते हैं, 'मोदी जी की लहर है. जोशी जी बुजुर्ग नेता हैं उन्हें तो खुद ही ये सीट छोड़ देनी चाहिए.' वहीं जोशी समर्थक उन्हें वरिष्ठ नेता बताते हुए उनका बखान करते नहीं थक रहे हैं. पार्टी नेता अशोक पांडेय ने कहा, 'जोशी जी ने इस शहर के लिए बहुत कुछ किया है और उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए.'

Advertisement

वाराणसी की लोकसभा सीट इस बार बीजेपी के लिए खास मुद्दा है. पार्टी को उम्मीद है कि अगर मोदी यहां से चुनाव लड़ते हैं तो इससे यूपी-बिहार की सीटों पर उसे काफी फायदा होगा.

Advertisement
Advertisement