मोदी के दीवाने यूं तो पूरे देश में हैं लेकिन बागपत में जो मोदी का दीवाना दिखा उसे देखकर तो मोदी भी दंग रह गए. ऊपर वाले ने भले ही प्रमोद नाम के उस इस शख्स के चलने की शक्ति छीन रखी है लेकिन उसने अपनी हिम्मत और हौसले ने मोदी को भी दीवाना कर दिया.
बागपत रैली के दौरान एक विकलांग शख्स पर मंच पर खड़े मोदी की अचानक से नजर गई तो उसने मोदी जिंदाबाद के नारे लगा दिए. उसकी इस हिम्मत को देखकर मोदी इस कदर प्रभावित हुए कि उसे कार्यकर्ताओं से मंच के पास बुलवा लिया. मोदी ने खुद मंच से इशारा किया और उसे बुला लिया. मोदी का इशारा मिलने के बाद उस शख्स के आंसू निकल आए.
इसके बाद मोदी ने मंच से भाषण दिया और फिर जब मंच से नीचे उतरे तो सीधे इस विकलांग युवक के पास गए. उसने मोदी के पैर छुए और मोदी ने झट से उसे गले लगा लिया. उसके आंसू छलकने लगे और मोदी ने फिर उसे दुलारा और कहा कि वो उसकी हिम्मत को देखकर काफी प्रभावित हैं. मोदी से मिलने की ख़ुशी उसके चेहरे पर भी साफ़ झलक रही थी और उसका कहना है कि वो मोदी को प्रधानमंत्री देखना चाहता है.
प्रमोद खिवाई गांव का रहने वाला है और मोदी से मिलने के लिए बागपत आया था. हालांकि इससे पहले 2 फरवरी को मेरठ में हुई मोदी की रेली में भी ये पहुंचा था लेकिन मोदी से मुलाक़ात नहीं हो पाई. सुबह अपनी ट्राई साइकिल से साढ़े पांच बजे चला और बड़ौत में मोदी से मिलने पहुच गया.