कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुजरात में चुनावी सरगर्मी को तेज करते हुए नरेंद्र मोदी नीत राज्य सरकार को ‘जनता विरोधी’ करार दिया और आरोप लगाया कि गुजरात में भाजपा नीत सरकार ‘गलत कामों’ में लिप्त है.
सोनिया ने एक चुनावी रैली में कहा, ‘खबरों के अनुसार गलत काम (हेरा-फेरी) जारी है गुजरात में. हमें भ्रष्टाचार को लेकर कैग रिपोर्ट के बारे में जानकारी है. गुजरात में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है.’
उन्होंने मोदी सरकार के विकास के मुद्दे पर हमला करते हुए कहा कि यह पूछा जाना चाहिए कि केंद्र की ओर से बिजली मुहैया कराये जाने के बावजूद साढ़े चार लाख से अधिक किसानों को बिजली के कनेक्शन क्यों नहीं मिल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि शिक्षा का क्षेत्र प्रभावित हो रहा है तथा लोग राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति से तंग आ चुके हैं.
सोनिया ने कहा, ‘हमें गुजरात में परिवर्तन लाकर उसे विकास के सही रास्ते पर लाना होगा. हम इसे हासिल करने के लिए प्रयास करेंगे. जनता विरोधी इस सरकार को लोग मुंहतोड़ जवाब देंगे.’