बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि एक व्यक्ति ने बीजेपी को हाईजैक कर लिया है.
उन्होंने कहा कि उस पार्टी के अध्यक्ष भी उनके आज्ञाकारी के रूप में व्यवहार कर रहे हैं. पटना हवाई अड्डा पर आज पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष ने उस व्यक्ति को खुश करने के लिए आधे घंटे में नारा बदल दिया. नीतीश का इशारा बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के अपनी पार्टी के वेबसाईट पर नरेंद्र मोदी के पक्ष में जारी नारों की ओर था.
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए नीतीश ने कहा था कि इतने व्यापक प्रचार के लिए इनके पास आखिर इतना पैसा कहां से आता है, जो पैसा दे रहे हैं वो वसूलेंगे भी. उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में बिहार में कोई लहर नहीं है.