बीजेपी के गढ़ राजस्थान में कांग्रेस पार्टी मोदी लहर में बह गई है. अब तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी सभी 25 सीटों पर लीड कर रही हैं. बाकी सभी दल पीछे चल रहे हैं.
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और जसवंत सिंह के बीच मतभेद जगजाहिर है. खबर लिखे जाने तक जसवंत सिंह बाड़मेर से बीजेपी उम्मीदवार कर्नल सोनाराम से तकरीबन 72 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट बीजेपी उम्मीदवार संवर लाल जाट से पीछे चल रहे हैं. पायलट तकरीबन 1.5 लाख वोटों से पीछे चल रहे हैं.
राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता और केंद्र में मंत्री रहे सीपी जोशी ओलंपिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से काफी पीछे हैं. राठौड़ के मुकाबले में जोशी लगभग 2 लाख वोटों से पीछे चल रहे हैं.