सबको साथ लेकर चलने की क्षमता अटल बिहारी वाजपेयी में ज्यादा थी जबकि प्रशासनिक और विकास की क्षमता नरेंद्र मोदी में ज्यादा है. ये कहना है यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी का. वे अटल बिहारी वाजपेयी से नरेंद्र मोदी की तुलना के सवाल का जवाब दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि अटल जी के आशीर्वाद की छाया के तले नरेंद्र मोदी, अटल जी के उत्तराधिकारी के रूप में अपने आप को साबित करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अटल को गुरु बताते हुए नरेंद्र मोदी को एक अच्छा शिष्य बताया.
वाजपेयी ने कहा कि जैसे किसी गुरु के नज़दीक उनका अच्छा शिष्य होता है उतना ही नरेंद्र मोदी को अटल जी के पास पाता हूं. मुलायम सिंह के बलात्कारी को फांसी ना देने के बयान पर लक्ष्मीकांत ने कहा कि मुलायम सिंह अपने बयान से पलट रहे हैं क्योंकि जब मायावती की सरकार थी तब मुलायम सिंह ने बलात्कारी को फांसी देने की मांग की थी.
उनका कहना था कि बलात्कारी को फांसी ही होनी चाहिए. साथ में उन्होंने अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की नगीना के सपा विधायक मनोज पारस बलात्कार के मुल्ज़िम हैं. पारस मंत्री परिषद के सदस्य भी रहे है. मुलायम का बयान बताता है कि जब गुड़ खाएंगे तो खुद ही ललचायेंगे.