उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी और भाजपा 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम खर्च करके विदेशी कंपनियों से झूठा प्रचार करवा रहे हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी सांप्रदायिकता के रास्ते दिल्ली की सत्ता पर कब्जा करना चाहते हैं. उनके ये मंसूबे पूरे नहीं होंगे.
उन्होंने कहा, 'आप सभी लोग ये बात जानते हैं. अगर मेरी बात झूठ निकले तो मैं इसके लिए माफी मांग लूंगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह की कल्याणकारी और विकास योजनाएं उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार चला रही है वैसी गुजरात या किसी और राज्य में नहीं है.'
अखिलेश ने कहा, 'हमारी सरकार ने एक साल में 15 लाख छात्रों को लैपटॉप बांटे. मोदी को इतने लैपटॉप गुजरात में बांटने के लिए 5 साल से ज्यादा समय लगेगा. उन्होंने लैपटॉप वितरण योजना को समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष बताया.'
मुजफ्फरनगर दंगों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अखिलेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया है. अखिलेश ने कहा, 'मुझे और मेरी पार्टी को दंगे का बहुत दुख है. ये दुर्भाग्यपूर्ण था. दंगे की जितनी निंदा की जाए कम है.'
उन्होंने कहा, 'दंगे के बाद हमारी सरकार ने लोगों को बहुत मदद की है. सरकारी नौकरी के साथ 15 लाख रुपये दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने और मदद करने को कहा है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस की नीतियां एक जैसी हैं. दोनों पार्टियां गरीब और आम लोगों के खिलाफ हैं. अब देश को समाजवादी नीतियों की जरूरत है.