केंद्रीय आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री अजय माकन ने शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि वह राज्य में गरीबों को मकान देने का सरासर झूठा वादा कर रहे हैं.
माकन ने कहा कि 2002 में मोदी ने 15 लाख मकान बनवाने का वादा किया था जो पूरा नहीं किया, उन्होंने फिर मौजूदा चुनाव में 50 लाख मकान बनावाने का वादा किया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मकानों के निर्माण की बात तो छोड़िए, गुजरात सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराए गए धन से चलने वाली योजनाएं तक लागू नहीं की हैं.
माकन ने कहा कि जेएनएनयूआरएम के तहत शहरी गरीबों के लिए 2,492.81 करोड़ रुपये लागत वाले 139,490 मकानों के निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद केवल 55,399 मकान आवंटित की गई और कब्जा दिलाई गई है.
उन्होंने देश के आठ शहरों को झुग्गी मुक्त बनाने की केंद्र सरकार की राजीव आवास योजना लागू करने में देरी के लिए मोदी के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार को जिम्मेदार ठहाराया. माकन ने कहा कि इस योजना के लिए धन मार्च, 2010 में जारी किए जाने के बावजूद अभी तक योजना पूरी नहीं हुई है.