एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दावा किया है कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी देश का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं हैं.
एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने रविवार रात कहा कि उनकी पार्टी और कांग्रेस के लिए सभी लोकसभा सीट महत्वपूर्ण हैं, ताकि राहुल गांधी ‘प्रधानमंत्री बन सकें.’
ठाणे (संजीव नाइक) और कल्याण (आनंद परांजपे) से एनसीपी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए पवार ने अपने भाषण में बार-बार कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के लिए हर सीट महत्वपूर्ण है, ताकि ‘कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकें.’
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने देश को धार्मिक और साम्प्रदायिक आधार पर बांटा है और उसका शासन तानाशाही की ओर ले जाएगा.