बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गांधी परिवार पर जबरदस्त हमला बोलते हुए हरियाणा में राबर्ट वाड्रा से जुड़े विवादास्पद भूमि सौदे को उठाया. मोदी ने झज्जर में एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार के साथ केंद्र सरकार पर भी प्रहार किया. उन्होंने राज्य एवं केंद्र की कांग्रेस सरकार पर किसानों को हल्के में लेने और उनकी जमीन को काफी कम कीमत पर बेचने का आरोप लगाया.
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, हरियाणा में पिता-पुत्र की जोड़ी कारोबार चला रहे हैं जबकि दिल्ली में माता-पुत्र की जोड़ी यह काम कर रहे हैं. इससे भी काम नहीं चलने पर अब दामादजी मैदान में आ गए हैं. मोदी ने कहा, किसान घबराये हुए हैं कि सरकार उनकी जमीन ले रही है और एजेंटों को काफी कम दाम पर बेच रही है. जीजाजी के कारण किसानों को अपनी जमीन कौडि़यों के दाम पर बेचनी पड़ रही है.
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा हरियाणा सरकार की भूमि नीति के कारण एक व्यक्ति बिना एक पैसे से तीन महीने में 50 करोड़ रुपये कमाता है. शाहजादे (राहुल गांधी) ये कैसी नीति है जिसके जरिये आपने अपने जीजाजी को जमीन दी.
भूमि सौदे के मुद्दे पर गांधी परिवार पर चुटकी लेते हुए मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या कोई यहां पर है जो बिना एक पैसा निवेश किये हुए ही तीन महीने में 50 करोड़ रुपये कमा सकता है? उन्होंने सवाल किया, यहां कोई जादूगर है जो ऐसी कला जानता हो? ऐसी कला सिर्फ शाहजादे के परिवार को ही पता है.
गुस्से की राजनीति और भाषण में मर्यादा की कमी के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, कांग्रेस खत्म हो गई है. शाहजादे कहते हैं कि वे गुस्से की राजनीति नहीं करते हैं. वे दिन लद गए जब वे ऐसा किया करते थे क्योंकि अब देश की जनता के गुस्से का समय है.
'कांग्रेस ने विरोधियों के खिलाफ सीबीआई का दुरुपयोग किया'
मोदी ने कहा, वे पिछले 60 वर्षो से गुस्से की राजनीति कर रहे है. उन्होंने विरोधियों के खिलाफ सीबीआई का दुरुपयोग किया. इस बार लोगों में इतना अधिक गुस्सा है कि किसी और का गुस्सा काम नहीं करेगा. राहुल गांधी पर अपना हमला जारी रखते हुए मोदी ने कहा, आप हमें मर्यादा और आदर्श की भाषा का उपदेश देते हैं. आप ही ने देश के प्रधानमंत्री का अपमान किया जब वे अमेरिका गए हुए थे और अपने आप को चमकाने के लिए पत्रकारों के समक्ष कैबिनेट के निर्णय को फाड़ कर फेंकने की बात कही थी.
'वो सोने का चम्मच लेकर जन्मे'
अपने आप को आम जनता के प्रतिनिधि के रूप में पेश करते हुए मोदी ने कहा, वह (राहुल गांधी) सोने का चम्मच लेकर जन्मे जबकि मैं रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेचते हुए बड़ा हुआ. उनका झुकाव स्पष्ट है जबकि मैं ईमानदार हूं. उन्होंने लोगों से भारत की स्वतंत्रता के बाद पहली बार एक सेवक को वोट देने की अपील की.
'मैं उस जगह से ताल्लुक रखता हूं जहां दयानंद सरस्वती का जन्म हुआ'
मोदी ने कहा जनता से कहा कि देश को एक मजबूत और स्थिर सरकार की जरूरत है, इसलिए उन्हें देश चलाने के लिए 60 महीने का समय दें. हरियाणा के लोगों से अपने आप को जोड़ने के लिए बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने स्वामी दयानंद सरस्वती का जिक्र किया. हिन्दू समाज सुधारक सरस्वती ने इस क्षेत्र में काफी समय तक काम किया था. उन्होंने कहा, मैं उस जगह से ताल्लुक रखता हूं जहां सरस्वती का जन्म हुआ और मैं उस स्थान पर आया हूं जहां स्वामीजी के नाम से ऊर्जा का संचार होता है. मेरा आपके साथ गहरा नाता है.