भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देने के आरोप में केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के खिलाफ सहदुल्लानर थाने में चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन का मुकदमा दर्ज कराया गया है.
जिलाधिकारी मुकेश चन्द्रा ने मंगलवार को कहा कि पिछले दिनों केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने सहदुल्लानगर की एक जनसभा में नरेन्द्र मोदी को आरएसएस का गुण्डा और राजनाथ सिंह को मोदी का गुलाम बताया था.
चंद्रा ने कहा कि इस बयान को संज्ञान में लेते हुए वर्मा के खिलाफ सहदुल्लानगर थाने में मामला दर्ज करा कर रिपोर्ट चुनाव आयेाग को भेज दी गयी है.