scorecardresearch
 

मोदी बोले, मैं आया हूं तेलंगाना के भविष्‍य की जिम्‍मेदारी लेने

भारतीय जनता पार्टी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक चुनावी रैली में कहा कि मैं यहां तेलंगाना के भविष्‍य की जिम्‍मेदारी लेने आया हूं और इसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

भारतीय जनता पार्टी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक चुनावी रैली में कहा कि मैं यहां तेलंगाना के भविष्‍य की जिम्‍मेदारी लेने आया हूं और इसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूं.

Advertisement

मोदी ने कहा कि जो आपसे कहते हैं कि आपको तेलंगाना हमने दिया है वो झूठ बोले रहे हैं. तेलंगाना आपको आपके प्रयासों की बदौलत मिला है, आपके बलिदान की वजह से. जो इसका श्रेय ले रहा है, वो गलत है. मोदी ने कांग्रेस सरकार पर बरसते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्‍हा राव के योगदान को कांग्रेस सरकार भूल गई है. उनके कार्यकाल में बेहतरीन कार्य हुए हैं, लेकिन उनको उनके काम का श्रेय नहीं दिया गया.

मोदी ने कहा कि मां बेटे की सरकार में आम आदमी पिस रहा है. इस सरकार का नारा है मर जवान, मर किसान. निजामाबाद में बीजेपी प्रत्‍याशी के समर्थन में चुनावी रैली संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आप वोट सिर्फ उसे दें जो आपकी समस्‍या अच्‍छे से जानता हो और उसके पास उसका स्‍थायी हल हो.

Advertisement
Advertisement