scorecardresearch
 

दिल्ली को PM से तालमेल बनाने वाली सरकार चाहिए, कृष्णानगर देगा नया CM: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कड़कड़डूमा में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में केजरीवाल पर जमकर हमला बोला, तो दिल्लीवालों को भविष्य का सपना भी दिखाया. भाषण की शुरुआत में अपने पुराने साथी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को सफल राष्ट्रीय अध्यक्ष कहकर संबोधित किया. जानिए मोदी के भाषण की प्रमुख बातें

Advertisement
X
NARENDRA MODI
NARENDRA MODI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के कड़कड़डूमा में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला, साथ ही दिल्लीवालों को भविष्य का सपना भी दिखाया.

Advertisement

'केवल साउथ ब्लॉक में नहीं बैठना, सबकी सेवा का मौका चाहिए'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह चुनाव पूरी दुनिया में भारत की छवि के लिए भी बहुत जरूरी है.  उन्होंने कहा, 'दिल्ली ही हिंदुस्तान में भारत की पहचान बनाएगी.' उन्होंने कहा, 'मैं दिल्ली में रह रहा हूं और दिल्लीवासी हो गया हूं. आपने बुलाया, इसलिए दिल्ली आया हूं. मैं गद्दी पर बैठने नहीं, आपकी सेवा करने आया हूं. मैं आपसे कंधे से कंधे मिलाकर काम करने आया हूं.'

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, 'पिछले 15 सालों में दिल्ली ने जो बर्बादी देखी है, उससे दिल्ली को बाहर निकालने आया हूं. मुझे सिर्फ साउथ ब्लॉक में नहीं बैठना. मुझे हर गली-मोहल्ले की सेवा का मौका दीजिए. आज मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं'

केजरीवाल पर हमला

रैली के दौरान पीएम मोदी ने बिना आम आदमी पार्टी का नाम लिए उस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'एक साल पहले जिन लोगों ने दिल्ली के लोगों को सपना दिखाया था, उन्होंने क्या किया. उन्होंने आपकी पीठ में छूरा भोंक दिया. दिल्ली ने भी दिल्ली को बर्बाद करने वालों को छोड़ा नहीं और लोकसभा चुनावों में उनको उनकी जगह दिखा दी. इस चुनाव में भी ऐसा ही होगा इसका मुझे पूरा विश्वास है.'

Advertisement

जब किस्सागो बने मोदी...

रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक फरेबी रिक्शावाले का किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, 'एक ऑटोवाले ने अपने रिक्शा पर बोर्ड लगाया कि रिक्शा में बैठना मुफ्त है. लोग बड़े प्रभावित हुए कि यह तो बड़ा सेवाभाव वाला आदमी मालूम होता है. एक शख्स रिक्शे में बैठा. लेकिन जब वो रिक्शा से उतरने लगा, तो रिक्शे वाले ने पैसा मांग लिया. सवारी ने कहा कि तुमने तो यह लिखा है कि ऑटो में बैठना फ्री है, तो फिर पैसे क्यों मांग रहे हो. ऑटोवाले ने कहा कि बैठना फ्री है, लेकिन उतरने के पैसे लगते हैं.' नरेंद्र मोदी ने कहा,' झूठ बार-बार नहीं चलता. आपने ऐसे झूठे लोगों को लोकसभा चुनाव में अच्छा सबक सिखाया. पिछले चुनाव में भी हम सबसे बड़ी पार्टी थे लेकिन हम बहुमत से दूर रह गए. लेकिन हमने सीटों की खरीद-फरोख्त करने से बेहतर विपक्ष में बैठना उचित समझा.'

'किरण बेदी के मजबूत इरादे, मजबूत कंधे वाली नेता'

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की सीएम उम्मीदवार किरण बेदी की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'किरण बेदी के पास प्रशासन का लंबा अनुभव है. वह दिल्ली के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हैं. उन्हें आपकी सेवा का लंबा अनुभव है. अनुभवहीन लोगों की जगह बहन किरण बेदी जैसा अनुभवी और योग्य व्यक्ति चुनिए.' उन्होंने कहा, 'किरण बेदी मजबूत इरादे, मजबूत कंधे वाली नेता हैं. इस बार कृष्णानगर दिल्ली को नया मुख्यमंत्री देने वाला है. किरण बेदी और लोगों की तरह जिम्मेदारियों से भागने वाली नेता नहीं हैं. उनके काम से पूरा हिंदुस्तान परिचित है.'

Advertisement

सरकार की उपलब्धियां गिनाई
दिल्ली को दिया पानी: 'दिल्ली पहले पानी के लिए तरसती थी. लेकिन जैसे ही हरियाणा में हमारी सरकार बनी हरियाणा ने दिल्ली की प्यास बुझाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है.'

जनधन योजना: 'हमने जनधन योजना शुरू की ताकि गरीब साहूकार से लुटें नहीं. हमने इतने कम समय में भारत के हर गरीब का दरवाजा खटखटाया. ना सिर्फ खाता खोला उसे 1 लाख का आपात बीमा भी दिया. हम सिर्फ नारेबाजी नहीं करते,  काम में यकीन करते हैं.'

झुग्गी मुक्त भारत: 'देश की आजादी के लिए जिन लोगों ने कुर्बानी दी उन्हें हम कैसा भारत सौंपना चाहते हैं. आजादी के 75 सालों के बाद हमारी यह योजना है कि जहां कच्चा मकान है उसे वहीं पक्का मकान मिले. यह काम मैं सबसे पहले दिल्ली में शुरू करना चाहता हूं.'

जिक्र ओबामा का
दिल्ली चुनाव में मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत का भी जिक्र छेड़ा. उन्होेंने कहा, 'आज दुनिया का हर देश भारत आना चाहता है. ओबामा पर भी लोग विवाद कर रहे हैं. अगर ओबामा आते और सिर्फ कार्यक्रम में शरीक होकर नमस्ते कर के चले जाते तो हमारे विरोधियों ने हमारे बाल नोंच लिए होते. तब कोई नहीं पूछता कि दिल्ली के चुनाव में ओबामा को लेकर मोदी को गाली क्यों दे रहे हो. आज विश्वभर में भारत की जय-जयकार हो रही है.'

Advertisement

देश के विकास का क्रेडिट दिल्ली को देते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आपने हमें बहुमत दिया जिसके कारण दुनिया का कोई भी दिग्गज जब मोदी से आंखें मिलाता है तो उसे मोदी नहीं सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानी दिखते हैं.'

Advertisement
Advertisement