scorecardresearch
 

6 करोड़ गुजराती मेरे 'हीरो': नरेंद्र मोदी

गुजरात विधानसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार जीत का परचम लहराने के बाद पहली बार लोगों को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले जनता को बीजेपी की जीत के लिए धन्‍यवाद दिया. मोदी ने कहा, 'देश की जनता सब समझती है. अच्छा क्या है, बुरा क्या है, जनता इसे भली-भांति समझती है.'

Advertisement
X

गुजरात विधानसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार जीत का परचम लहराने के बाद पहली बार लोगों को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले जनता को बीजेपी की जीत के लिए धन्‍यवाद दिया. मोदी ने कहा, 'देश की जनता सब समझती है. अच्छा क्या है, बुरा क्या है, जनता इसे भली-भांति समझती है.'

Advertisement

नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'गुजरात का मतदाता अब परिपक्‍व हुआ है और उसने क्षेत्रवाद तथा जातिवाद से ऊपर उठकर वोट किया है.' मोदी ने 6 करोड़ गुजरातियों को अपना 'हीरो' बताया. उन्‍होंने कहा कि यह मतदान आनेवाली पीढ़‍ियों के लिए हुआ है और लोगों ने 'लालच' और 'जहर' से ऊपर उठकर मतदान किया है.

नरेंद्र मोदी ने मांग की कि सारे देश में सुशासन और विकास के लिए माहौल बने. उन्‍होंने कहा कि नेताओं की देश की जनता की अकांक्षाओं को समझना होगा. अपने 11 साल के शासनकाल के विषय में मोदी ने कहा कि उन्‍होंने इस दौरान कई कठोर फैसले लिए और विकास तथा लोगों की भलाई के लिए जो भी ठीक लगा वो किया. उन्‍होंने कहा कि 70-75 फीसदी सरकारी कमर्चारियों ने बीजेपी को वोट दिया है.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में कोई किसी का दुश्‍मन नहीं होता. उन्‍होंने कहा कि‍ इस जीत से नई जिम्मेदारी का युग शुरू हुआ है और आने वाले मेरे पांच साल जनता-जनार्दन को समर्पित हैं. उन्‍होंने कहा, 'अगर कोई गलती हुई हो, तो माफी मांगता हूं.'

Advertisement

नरेंद्र मोदी ने यह कहते हुए कि जनता उनके लिए ईश्‍वर के समान है, जनता से आशीर्वाद भी मांगा. मोदी ने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि लाखों कार्यकर्ताओं की वजह से ही यह जीत मिली है और लाखों कार्यकर्ताओं के सामने सिर झुकाता हूं.

अपने आलोचकों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, 'लोग जब मुझे पत्थर मारते हैं तो मैं उन पत्थरों को मिलाकर सीढ़ी बना डालता हूं. उन्‍होंने कहा कि टीवी पंडित इस जीत को पचा नहीं पा रहे हैं, इसलिए इन टीवी पंडितों के लिए 2 मिनट प्रार्थना करें.

मोदी ने चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लेने के लिए महिलाओं और युवाओं का अभिनन्‍दन किया. समर्थकों के ‘प्रधानमंत्री...प्रधानमंत्री’ के नारे के बीच मोदी ने कहा कि वह 27 दिसंबर को एक दिन के लिए दिल्ली जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement