scorecardresearch
 

दिग्विजय की तरह ही साहस दिखाएं मोदी: रीता बहुगुणा

वरिष्ठ कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा ने गुरुवार को कहा कि गुजरात में जासूसी विवाद को लेकर नरेंद्र मोदी को भी ‘वैसी ही स्पष्टवादिता दिखानी चाहिए’ जैसा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक टीवी पत्रकार के साथ अपने संबंधों को लेकर किया.

Advertisement
X
रीता बहुगुणा जोशी
रीता बहुगुणा जोशी

वरिष्ठ कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा ने गुरुवार को कहा कि गुजरात में जासूसी विवाद को लेकर नरेंद्र मोदी को भी ‘वैसी ही स्पष्टवादिता दिखानी चाहिए’ जैसा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक टीवी पत्रकार के साथ अपने संबंधों को लेकर किया. 

Advertisement

जोशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह जताने के लिए पर्याप्त सामग्री है कि गुजरात के मुख्यमंत्री एक महिला में काफी दिलचस्पी ले रहे थे और उसकी सभी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे और टेलीफोन पर उसकी बातचीत भी टैप की जा रही थी.’ लखनऊ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जोशी ने कहा, ‘कम से कम, दिग्विजय सिंह ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने का साहस दिखाया. अब भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की बारी है कि वह समान स्पष्टवादिता प्रदर्शित करें और अपने निजी जीवन को बेदाग साबित करें.’

पत्रकार के साथ सिंह के संबंधों पर उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं मालूम कि पार्टी ने इस मामले में कोई रुख अख्तियार किया है. हालांकि मैं जोर देना चाहूंगी कि हमें किसी की निजता का अतिक्रमण नहीं करना चाहिए.’

Advertisement
Advertisement