scorecardresearch
 

60 साल लूटने वाले मुझसे 6 महीने का हिसाब मांग रहे हैं: मोदी

नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड के चाइबासा में चुनावी रैली की. मोदी अपने पुराने तेवर में दिखे. उन्होंने झारखंड में परिवारवाद, भ्रष्टाचार पर हमला बोला और अपनी सरकार की तारीफ की. मोदी ने राज्य में बीजेपी को पूर्ण बहुमत देने की मांग की.

Advertisement
X

नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड के चाइबासा में चुनावी रैली की. मोदी अपने पुराने तेवर में दिखे. उन्होंने झारखंड में परिवारवाद, भ्रष्टाचार पर हमला बोला और अपनी सरकार की तारीफ की. मोदी ने राज्य में बीजेपी को पूर्ण बहुमत देने की मांग की.

Advertisement

मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके पिता शिबू सोरेन पर नाम लिए बिना हमला बोला. मोदी ने कहा आज दुनिया भर में भारत का डंका बज रहा है क्योंकि लोगों ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिया. 

मित्रों चुनाव में सभाएं ढीली ढाली लगी थीं, लेकिन आपका प्यार ढीला ढाला नहीं था. लोकसभा में जिताने के लिए आपका नमन-अभिनंदन करता हूं. उस समय ढीली-ढाली सभाओं में भी इतना प्रचंड बहुमत आपने दिया. आपके प्यार को ब्याज समेत वापस करूंगा.

आदिवासी सांसद संसद का गौरव बढ़ा रहे हैं. जहां भी आदिवासी हैं वहां बीजेपी की सरकार है चाहे मध्य प्रदेश हो या छत्तीसगढ़. अब यह प्रेम क्यों है वो इसलिए क्योंकि आदिवासी समाज जान चुका है कि जो लोग वोट बैंक और परिवारवाद की राजनीति करने वाले हैं, ऐसे लोग आदिवासियों का क्या भला करेंगे. झारखंड का भला करने के लिए आपको बीजेपी को बहुमत देना होगा. अगर आप चाहते हैं कि हम राज्य का भला कर पाएं तो हमें पूर्ण बहुमत दीजिए. वरना समर्थन देने वाले क्या-क्या मांगते हैं आप जानते ही है.

Advertisement

आज पूरी दुनिया में भारत की जय-जयकार हो रही है. ये जय-जयकार मेरे कारण नहीं आपकी वजह से हो रही है. आपने बहुमत दिया इसलिए दुनिया भर में भारत का जय-जयकार हो रही है.जो लोग देश को 60 साल तक लूटते रहे वहीं लोग मुझसे 6 महीने का जवाब मांग रहे हैं. झारखंड में देश का अव्वल प्रदेश बनने की पूरी ताकत है. प्राकृतिक तौर पर झारखंड सबसे संपन्न है. अगर यहां की जमीन अमीर है जनता भीअमीर होनी चाहिए. यहां से कोयला देश में जाता है लेकिन यहां अंधेरा है. यहां भी उजाला होना चाहिए

Live TV

Advertisement
Advertisement