scorecardresearch
 

गरीबी के लिए मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद से अधिकांश समय तक शासन करने के बावजूद देश में गरीबी को हटाने में विफल रही है.

Advertisement
X

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद से अधिकांश समय तक शासन करने के बावजूद देश में गरीबी को हटाने में विफल रही है.

गरीबी आज भी बरकरार
मोदी ने एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा ‘‘ आजादी के बाद से अधिकांश समय नेहरू-गांधी परिवार का सदस्य ही देश का प्रधानमंत्री रहा, लेकिन देश में गरीबी आज भी बरकरार है.’’ यह चुनावी रैली बीजेपी-शिवसेना की ओर से अमरावती में गठबंधन के उम्मीदवार प्रदीप शिंगोरे और बादनेरा सीट से सुधीर सूर्यवंशी के पक्ष में आयोजित की गई थी.

जनता को मिलना चाहिए जवाब
कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र को लोगों को बताना चाहिए कि उसने जनता के लिए क्या किया. उन्होंने कहा ‘‘ कांग्रेस के राजकुमार राहुल गांधी गरीबों के झोपड़ों में जा रहे हैं, हम उसका स्वागत करते हैं, लेकिन उन्हें लोगों को बताना चाहिए जनता आज भी गरीब क्यों हैं.’’

Advertisement
Advertisement