सीमांध्र क्षेत्र के युवाओं की पीठ में छुरा घोंपने के लिए ‘मां-बेटे’ (सोनिया और राहुल गांधी) के खिलाफ आग उगलते हुए बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने उनके (युवाओं) साथ खड़ा होने और उनका सपना साकार करने में उनकी मदद करने का वादा किया.
गुंटूर में गुरुवार की शाम विशाल रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘मां और बेटे की सरकार ने आपकी पीठ में छुरा घोंपा और आपके सपने को चकनाचूर किया. इसने आपको अनाथ छोड़ दिया है. लेकिन अब आपके लिए समय है कि एक ऐसी सरकार चुनें जो आपके लिए खड़ी हो. मैं आपके सपनों को साकार करने में मदद करूंगा.’ आंध्र प्रदेश के सीमांध्र क्षेत्र में अपने तूफानी प्रचार कार्यक्रम के तहत तीसरी सभा को संबोधित करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री ने खास तौर पर किसानों और युवाओं के मुद्दे उठाकर उनका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की.
फार्म-फाइबर-फैब्रिक-फैशन-फॉरेन
मोदी ने कहा, ‘गुजरात की ही तरह गुंटूर भी कपास उगाने का क्षेत्र है लेकिन गुंटूर के कपास उत्पादक सात हजार करोड़ रुपये का नुकसान भुगतने को मजबूर हैं क्योंकि मां-बेटे की सरकार ने कपास के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है.’
मोदी ने कहा, ‘लेकिन बीजेपी सरकार केंद्र में सत्ता में आएगी तो हम 5 एफ फार्मूला- फार्म-फाइबर-फैब्रिक-फैशन-फॉरेन को लागू करेंगे. वह स्थानीय युवाओं और कपास उत्पादकों की बड़ी मदद करेगा क्योंकि वे अपनी फसल का निर्यात कर सकते हैं और अपने रेडीमेड वस्त्रों के लिए विदेशी बाजारों में मांग पैदा कर सकते हैं.’
गुंटूर में उगाई जाने वाली दो और नकदी फसलों मिर्च और हल्दी पर गौर करते हुए मोदी ने कहा कि क्षेत्र में शोध केंद्र स्थापित करने से मिर्च और हल्दी के निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने किसानों से वादा करते हुए कहा, ‘हम वैसा करने का प्रयास करेंगे.’ उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के युवक कभी ‘स्कैम आंध्र’ नहीं चाहेंगे. मोदी ने कहा कि तेलगू देशम पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का निर्वाचन क्षेत्र को ‘स्वर्ण आंध्र’ में तब्दील करेगा.
कांग्रेस ने 10 सालों में स्कैम आंध्र में बदला क्षेत्र
मोदी ने कहा कि स्थानीय युवा बुद्धिमान है लेकिन कांग्रेस ने पिछले 10 सालों में इस क्षेत्र को ‘स्कैम आंध्र’ में तब्दील कर दिया है.
उन्होंने कहा, ‘स्थानीय युवा बेहद बुद्धिमान है. हम आईआईटी, आईआईएम, एम्स जैसे सर्वश्रेष्ठ संस्थान युवाओं के लिए सीमांध्र में स्थापित करेंगे.’ मोदी ने किसानों और युवाओं से कहा, ‘हमारा स्वप्न कृषि क्षेत्र के लिए पर्याप्त पानी और बिजली सुनिश्चित करना है और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन करेंगे. हम सीमांध्र की किस्मत बदल देंगे. इसलिए सात मई को मतदान करें और टीडीपी-बीजेपी गठबंधन को चुनें.’
विगत 10 सालों में आपराधिक रिकॉर्ड के मामले में आंध्र प्रदेश के आगे बढ़ने पर व्यथा जाहिर करते हुए बीजेपी नेता ने लोगों से अपील की कि वे चंद्रबाबू नायडू को मुख्यमंत्री चुनें. नायडू शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.
टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू, बीजेपी के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू और प्रकाश जावडेकर, फिल्म अभिनेता पवन कल्याण और गुंटूर जिले में चुनाव लड़ रहे टीडीपी-बीजेपी उम्मीदवारों ने रैली में हिस्सा लिया.