बीजेपी के पीएम उम्मीदवार के नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वडोदरा संसदीय
क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इससे पहले मोदी ने चाक-चौबंद
सुरक्षा और
समर्थकों के हुजूम के बीच खुली जीप में सवार होकर रोड शो किया. उनका रोड शो दो किलोमीटर लंबा बताया जा रहा है. मोदी पर्चा भरने करीब 11 बजे कलेक्टर ऑफिस पहुंचें.
मोदी ने पहली बार लोकसभा का पर्चा भरा है. नामांकन दाखिल करने के बाद मोदी ने कहा कि मैं वडोदरा की जनता का आभारी हूं. ये मेरी कर्मभूमि रही है. मोदी के नामांकन भरने को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मोदी के पर्चा भरने को लेकर जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर उत्साह है वहीं काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के भी लोग मोदी को समर्थन देने वडोदरा पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि मोदी की सुरक्षा के लिए 1100 जवानों की तैनाती की गई है.